ETV Bharat / city

कोटा शहर पुलिस की कार्रवाई, छापामारी कर 12 क्विंटल नकली मावा पकड़ा

कोटा में शनिवार को नयापुरा थाना पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध मावे को पकड़ा है. साथ ही 3 वाहनों को जब्त करने के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Rajasthan latest news, 12 क्विंटल नकली मावा
कोटा पुलिस ने पकड़ा 12 क्विंटल मावा
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:44 PM IST

कोटा. शहर पुलिस की जिला विशेष शाखा गुमानपुरा नयापुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध मावे को पकड़ा है. साथ ही तीन वाहनों को भी जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है.

कोटा पुलिस ने पकड़ा 12 क्विंटल मावा

बता दें कि ये मावा बूंदी एरिया के ग्रामीण क्षेत्रों से कोटा में लाया गया था. जबकि व्यापारी इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उनका मावा बूंदी एरिया से आया है जो कि सही है, पुलिस बेवजह उसे नकली कह रही है.

जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई नयापुरा थाना पुलिस ने पुलिया के ऊपर की है. जहां पर 350 किलो मावे को जब्त किया गया है. इसके बाद दूसरी कार्रवाई गुमानपुरा थाना पुलिस ने इंदिरा गांधी सर्किल के नजदीक की. जहां पर 2 जीपों में लाए गए करीब 9 क्विंटल मावे को जब्त कर लिया गया है. इन्हें लेकर पुलिस थाने पहुंच गई और बाद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी दी गई, ताकि इनके नमूने की जांच करवाई जा सके.

Rajasthan latest news, 12 क्विंटल नकली मावा
पुलिस ने की अलग अलग जगहों पर कार्रवाई

बाद में फूड सेफ्टी ऑफिसर पहुंचे और पकड़े गए मावे के नमूने लिए गए हैं. कोटा शहर एसपी ने इस मावे को नकली बताया है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि ये मावा दिल्ली की तरफ से आया था. दूसरी तरफ इस कार्रवाई के विरोध में मावा व्यापार संघ उतर गया है. मावा व्यापार संघ के पदाधिकारी और दुकानदार गुमानपुरा थाने पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया.

पढ़ें- कोटा: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 चोरों को गिरफ्तार कर 33 वाहन बरामद किए

मावा व्यापार संघ के अध्यक्ष भगवान मित्तल का कहना है कि ये बूंदी से कोटा आया हुआ मावा था. जिसे सभी व्यापारी खरीदते है और ये काश्तकार का तैयार किया हुआ मावा है, ना कि नकली मावा है. इसे नकली मावा कहकर प्रचारित किया जा रहा है. जबकि हम खुद चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी इस मावे की सैंपलिंग हो जाए और ये नकली है या असली ये बात सामने आ जाए. इस मामले पर कोटा शहर एसपी गौरव यादव का कहना है कि व्यापारी इस तरह की बात कर रहे हैं तो हम इसमें सैंपलिंग करवा कर ही कार्रवाई करेंगे.

कोटा. शहर पुलिस की जिला विशेष शाखा गुमानपुरा नयापुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध मावे को पकड़ा है. साथ ही तीन वाहनों को भी जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है.

कोटा पुलिस ने पकड़ा 12 क्विंटल मावा

बता दें कि ये मावा बूंदी एरिया के ग्रामीण क्षेत्रों से कोटा में लाया गया था. जबकि व्यापारी इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि उनका मावा बूंदी एरिया से आया है जो कि सही है, पुलिस बेवजह उसे नकली कह रही है.

जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई नयापुरा थाना पुलिस ने पुलिया के ऊपर की है. जहां पर 350 किलो मावे को जब्त किया गया है. इसके बाद दूसरी कार्रवाई गुमानपुरा थाना पुलिस ने इंदिरा गांधी सर्किल के नजदीक की. जहां पर 2 जीपों में लाए गए करीब 9 क्विंटल मावे को जब्त कर लिया गया है. इन्हें लेकर पुलिस थाने पहुंच गई और बाद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी दी गई, ताकि इनके नमूने की जांच करवाई जा सके.

Rajasthan latest news, 12 क्विंटल नकली मावा
पुलिस ने की अलग अलग जगहों पर कार्रवाई

बाद में फूड सेफ्टी ऑफिसर पहुंचे और पकड़े गए मावे के नमूने लिए गए हैं. कोटा शहर एसपी ने इस मावे को नकली बताया है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि ये मावा दिल्ली की तरफ से आया था. दूसरी तरफ इस कार्रवाई के विरोध में मावा व्यापार संघ उतर गया है. मावा व्यापार संघ के पदाधिकारी और दुकानदार गुमानपुरा थाने पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया.

पढ़ें- कोटा: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 चोरों को गिरफ्तार कर 33 वाहन बरामद किए

मावा व्यापार संघ के अध्यक्ष भगवान मित्तल का कहना है कि ये बूंदी से कोटा आया हुआ मावा था. जिसे सभी व्यापारी खरीदते है और ये काश्तकार का तैयार किया हुआ मावा है, ना कि नकली मावा है. इसे नकली मावा कहकर प्रचारित किया जा रहा है. जबकि हम खुद चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी इस मावे की सैंपलिंग हो जाए और ये नकली है या असली ये बात सामने आ जाए. इस मामले पर कोटा शहर एसपी गौरव यादव का कहना है कि व्यापारी इस तरह की बात कर रहे हैं तो हम इसमें सैंपलिंग करवा कर ही कार्रवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.