कोटा. शहर में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं के बाद सक्रिय पुलिस को एक महिला चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस गिरफ्त में आया इस चोर गिरोह का काम ग्राहक बनकर जेवरात की दुकान में सेंधमारी करना था.
दरअसल, ज्वेलर्स शॉप पर कस्टमर बनकर महिला चोरनी दुकानदार की नजरों से बचाकर सोने-चांदी के जेवरात चुरा लेती थी. कोटा की आरकेपुरम थाना पुलिस ने इस चोर गिरोह के तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उनसे चोरी किया गया 70 हजार रुपए कीमत के जेवरात भी बरामद कर लिए है. वहीं इन महिलाओं के चुराए हुए जेवरात खरीदने वाले एक ज्वेलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
चोरी करते हुई थी सीसीटीवी में कैद
पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं से गहन पूछताछ जारी है. जिसमें उन्होंने अन्य वारदातें करना भी कबूला है. इन वारदातों में बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार कोटा शहर के आरकेपुरम थाना क्षेत्र के नयागांव में 16 मार्च को संदीप सोनी की दुकान पर कुछ महिलाएं ग्राहक बनकर आई थी. उन्होंने दुकानदार को जेवरात दिखाने के लिए कहा और वह कुछ ही देर में वहां से चली गई. जब दुकानदार सामान समेटने लगा तो उसे जेवरात के कुछ बॉक्स गायब मिले. इसके बाद जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो वह चौक गया. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि यह महिलाएं जो ग्राहक बनकर आई थी. उन्होंने जेवरात के बॉक्स चुरा लिए हैं.
चोरी का माल खरीदने वाला ज्वेलर भी गिरफ्तार
दुकानदार संदीप ने पुलिस में घटना की एफआईआर दर्ज करवाई. साथ में सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाएं. पुलिस में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें कोटा जिले के ग्रामीण एरिया निवासी राखी, खुशबू और प्रमिला को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने जेवरात बरामदगी के प्रयास किए तो सामने आया कि इन महिलाओं ने कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के नांता में ज्वेलर कैलाश गुर्जर को यह माल बेच दिया है. पुलिस ने महिलाओं की निशानदेही पर कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार किया और उससे सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं.