ETV Bharat / city

कोटा में नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश का खुलासा...'साइको किलर' ने की थी हत्या - निर्वस्त्र लाश का मामला

कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में मिली बंद बोरे में महिला के शव के पीछे हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बोरे में महिला का शव निर्वस्त्र हालत में था. इस घिनौनी वारदात के आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

साइको किलर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 9:57 PM IST

कोटा. पुलिस ने बोरे में बंद नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश के हत्याकांड केस में बड़ा खुलासा किया है. विज्ञान नगर थाना इलाके में 15 दिन पहले सरकारी स्कूल परिसर से जीआई वायर से बंधी हुई महिला की लाश बोरे में बंद मिली थी. जिसका खुलासा कोटा रेंज आईजी विपिन पांडे ने पत्रकार वार्ता में किया.

पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कोटा रेंज आईजी विपिन पांडे ने बताया कि महिला की हत्या करने वाला शख्स पूरी तरह से वहशी है और एक साइको किलर है. शराब के नशे में महिला से दुष्कर्म के प्रयास में उसने इस घटना को अंजाम दिया था. महिला के विरोध करने पर उसने गला दबाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. खुलासा ये भी हुआ है कि साइको किलर ने पहले भी मां-बेटी की उद्योग नगर इलाके और निंबाहेड़ा में एक महिला की हत्या कर चुका है.

साइको किलर इससे पहले तीन वारदात कर चुका है
आईजी पांडे ने बताया कि हत्या का आरोपी महावीर उर्फ मोहन लाल ने सबसे पहले उद्योग नगर थाना इलाके में 1997 मां-बेटी की हत्या कर बीयर की बोतल से महिला के गुप्तांग को क्षत-विक्षत कर दिया था. जिसके बाद से वह निंबाहेड़ा में फरारी काट रहा था. इस दौरान भी उसने निंबाहेड़ा में एक वारदात को अंजाम दिया. जिसमें महिला मजदूर को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश में उसकी हत्या कर दी थी. जिसकी सजा 10 साल अजमेर की जेल में काटे. इसके बाद से सांगानेर खुली जेल में था, जहां से वह फरार हो गया था. इसके बाद से उसे मफरूर घोषित कर दिया था.

कोटा में नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश का खुलासा

15 दिन पहले ऐसे घिनौनी तरह से दिया वारदात को अंजाम
इसके बाद से ही वह कोटा में रहकर मजदूरी कार्य कर रहा था. घटना के दिन लखावा निवासी महिला बेरिया बावड़ी इलाके में मजदूरी ढूंढने के लिए आई थी. जिसे आरोपी मोहनलाल अपने साथ मजबूरी के नाम से किराए के मकान पर ले आया. जहां पहले तो उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी मोहनलाल ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और पहले तो महिला के पेट को चीरकर आमाशय और आंते बाहर निकाल ली. फिर जीआई वायर से महिला के पेट सिल दिया. उसके कपड़े पेट के अंदर डाल दिए. इसके बाद एक बोरे में बंद कर सुबह के समय विज्ञान नगर इलाके में एक स्कूल परिसर के पास कचरे में फेंक दिया.

आईजी पांडे के मुताबिक इस वारदात को खोलने में 200 ज्यादा पुलिसकर्मी दिन-रात जुटे हुए थे. वह लगभग ढाई सौ से ज्यादा सीसीटी कैमरे के फुटेज खंगाले और तकनीकी अनुसंधान एवं वारदात के पुराने रिकॉर्ड को खंगालते हुए. आरोपी साइको किलर महावीर उर्फ मोहन को कुन्हाड़ी इलाके से दबोच लिया है.

कोटा. पुलिस ने बोरे में बंद नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश के हत्याकांड केस में बड़ा खुलासा किया है. विज्ञान नगर थाना इलाके में 15 दिन पहले सरकारी स्कूल परिसर से जीआई वायर से बंधी हुई महिला की लाश बोरे में बंद मिली थी. जिसका खुलासा कोटा रेंज आईजी विपिन पांडे ने पत्रकार वार्ता में किया.

पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कोटा रेंज आईजी विपिन पांडे ने बताया कि महिला की हत्या करने वाला शख्स पूरी तरह से वहशी है और एक साइको किलर है. शराब के नशे में महिला से दुष्कर्म के प्रयास में उसने इस घटना को अंजाम दिया था. महिला के विरोध करने पर उसने गला दबाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. खुलासा ये भी हुआ है कि साइको किलर ने पहले भी मां-बेटी की उद्योग नगर इलाके और निंबाहेड़ा में एक महिला की हत्या कर चुका है.

साइको किलर इससे पहले तीन वारदात कर चुका है
आईजी पांडे ने बताया कि हत्या का आरोपी महावीर उर्फ मोहन लाल ने सबसे पहले उद्योग नगर थाना इलाके में 1997 मां-बेटी की हत्या कर बीयर की बोतल से महिला के गुप्तांग को क्षत-विक्षत कर दिया था. जिसके बाद से वह निंबाहेड़ा में फरारी काट रहा था. इस दौरान भी उसने निंबाहेड़ा में एक वारदात को अंजाम दिया. जिसमें महिला मजदूर को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश में उसकी हत्या कर दी थी. जिसकी सजा 10 साल अजमेर की जेल में काटे. इसके बाद से सांगानेर खुली जेल में था, जहां से वह फरार हो गया था. इसके बाद से उसे मफरूर घोषित कर दिया था.

कोटा में नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश का खुलासा

15 दिन पहले ऐसे घिनौनी तरह से दिया वारदात को अंजाम
इसके बाद से ही वह कोटा में रहकर मजदूरी कार्य कर रहा था. घटना के दिन लखावा निवासी महिला बेरिया बावड़ी इलाके में मजदूरी ढूंढने के लिए आई थी. जिसे आरोपी मोहनलाल अपने साथ मजबूरी के नाम से किराए के मकान पर ले आया. जहां पहले तो उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी मोहनलाल ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और पहले तो महिला के पेट को चीरकर आमाशय और आंते बाहर निकाल ली. फिर जीआई वायर से महिला के पेट सिल दिया. उसके कपड़े पेट के अंदर डाल दिए. इसके बाद एक बोरे में बंद कर सुबह के समय विज्ञान नगर इलाके में एक स्कूल परिसर के पास कचरे में फेंक दिया.

आईजी पांडे के मुताबिक इस वारदात को खोलने में 200 ज्यादा पुलिसकर्मी दिन-रात जुटे हुए थे. वह लगभग ढाई सौ से ज्यादा सीसीटी कैमरे के फुटेज खंगाले और तकनीकी अनुसंधान एवं वारदात के पुराने रिकॉर्ड को खंगालते हुए. आरोपी साइको किलर महावीर उर्फ मोहन को कुन्हाड़ी इलाके से दबोच लिया है.

Intro:कोटा.
विज्ञान नगर थाना इलाके में 15 दिन पहले राजकीय स्कूल परिसर से बोरे में बंद जीआई वायर से बंधी हुई नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश के हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले का खुलासा करते हुए कोटा रेंज आईजी विपिन पांडे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि महिला की हत्या करने वाला शख्स पूरी तरह से वहशी है और एक साइको किलर है. शराब के नशे में महिला से दुष्कर्म के प्रयास में उसने इस घटना को अंजाम दिया था. महिला ने प्रतिशोध करने पर उसने गला दबाकर महिला की हत्या की थी. उस तरह वह पहले भी मां-बेटी की उद्योग नगर इलाके और निंबाहेड़ा एक महिला की हत्या कर चुका है. आईजी पांडे ने बताया कि हत्या का आरोपी महावीर उर्फ मोहन लाल ने सबसे पहले उद्योग नगर थाना इलाके में 1997 मां बेटी की हत्या कर बीयर की बोतल से महिला के गुप्तांग को पेट क्षत-विक्षत कर दिया था. जिसके बाद से वह निंबाहेड़ा में फरारी काट रहा था.


Body:इस दौरान भी उसने निंबाहेड़ा में एक वारदात को अंजाम दिया. जिसमें महिला मजदूर को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश में उसकी हत्या कर दी थी. जिसकी सजा 10 साल अजमेर की जेल में काटे, इसके बाद से सांगानेर खुली जेल में था, जहां से वह फरार हो गया था. इसके बाद से उसे मफरूर घोषित कर दिया था. इसके बाद से ही वह कोटा में रहकर मजदूरी कार्य कर रहा था. घटना के दिन लखावा निवासी महिला ओ बेरिया बावड़ी इलाके में मजदूरी ढूंढने के लिए आई थी. जिसे आरोपी मोहनलाल अपने साथ मजबूरी के नाम से किराए के मकान पर ले आया. जहां पहले तो उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब महिला ने इसका प्रतिशोध किया. आरोपी मोहनलाल ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और पहले तो महिला के पेट को चीरकर आमाशय और आते बाहर निकाल ली. फिर जीआई वायर से महिला के पेट सिल दिया. उसके कपड़े पेट के अंदर डाल दिए. इसके बाद एक बोरे में बंद कर सुबह के समय विज्ञान नगर इलाके में एक स्कूल परिसर के पास कचरे में फेंक दिया.


Conclusion:आईजी पांडे के मुताबिक इस वारदात को खोलने में 200 ज्यादा पुलिसकर्मी दिन-रात जुटे हुए थे. वह लगभग ढाई सौ से ज्यादा सीसीटी कैमरे के फुटेज खंगाले और तकनीकी अनुसंधान एवं वारदात के पुराने रिकॉर्ड को खंगालते हुए आरोपी साइको किलर महावीर उर्फ मोहन को कुन्हाड़ी इलाके से दबोच लिया है.

बाइट-- बिपिन पांडेय, आईजी, कोटा रेंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.