कोटा. पुलिस ने बोरे में बंद नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश के हत्याकांड केस में बड़ा खुलासा किया है. विज्ञान नगर थाना इलाके में 15 दिन पहले सरकारी स्कूल परिसर से जीआई वायर से बंधी हुई महिला की लाश बोरे में बंद मिली थी. जिसका खुलासा कोटा रेंज आईजी विपिन पांडे ने पत्रकार वार्ता में किया.
पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कोटा रेंज आईजी विपिन पांडे ने बताया कि महिला की हत्या करने वाला शख्स पूरी तरह से वहशी है और एक साइको किलर है. शराब के नशे में महिला से दुष्कर्म के प्रयास में उसने इस घटना को अंजाम दिया था. महिला के विरोध करने पर उसने गला दबाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. खुलासा ये भी हुआ है कि साइको किलर ने पहले भी मां-बेटी की उद्योग नगर इलाके और निंबाहेड़ा में एक महिला की हत्या कर चुका है.
साइको किलर इससे पहले तीन वारदात कर चुका है
आईजी पांडे ने बताया कि हत्या का आरोपी महावीर उर्फ मोहन लाल ने सबसे पहले उद्योग नगर थाना इलाके में 1997 मां-बेटी की हत्या कर बीयर की बोतल से महिला के गुप्तांग को क्षत-विक्षत कर दिया था. जिसके बाद से वह निंबाहेड़ा में फरारी काट रहा था. इस दौरान भी उसने निंबाहेड़ा में एक वारदात को अंजाम दिया. जिसमें महिला मजदूर को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश में उसकी हत्या कर दी थी. जिसकी सजा 10 साल अजमेर की जेल में काटे. इसके बाद से सांगानेर खुली जेल में था, जहां से वह फरार हो गया था. इसके बाद से उसे मफरूर घोषित कर दिया था.
15 दिन पहले ऐसे घिनौनी तरह से दिया वारदात को अंजाम
इसके बाद से ही वह कोटा में रहकर मजदूरी कार्य कर रहा था. घटना के दिन लखावा निवासी महिला बेरिया बावड़ी इलाके में मजदूरी ढूंढने के लिए आई थी. जिसे आरोपी मोहनलाल अपने साथ मजबूरी के नाम से किराए के मकान पर ले आया. जहां पहले तो उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी मोहनलाल ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और पहले तो महिला के पेट को चीरकर आमाशय और आंते बाहर निकाल ली. फिर जीआई वायर से महिला के पेट सिल दिया. उसके कपड़े पेट के अंदर डाल दिए. इसके बाद एक बोरे में बंद कर सुबह के समय विज्ञान नगर इलाके में एक स्कूल परिसर के पास कचरे में फेंक दिया.
आईजी पांडे के मुताबिक इस वारदात को खोलने में 200 ज्यादा पुलिसकर्मी दिन-रात जुटे हुए थे. वह लगभग ढाई सौ से ज्यादा सीसीटी कैमरे के फुटेज खंगाले और तकनीकी अनुसंधान एवं वारदात के पुराने रिकॉर्ड को खंगालते हुए. आरोपी साइको किलर महावीर उर्फ मोहन को कुन्हाड़ी इलाके से दबोच लिया है.