ETV Bharat / city

कोटा: सब्जी मंडी में फायरिंग के 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:26 PM IST

कोटा पुलिस ने सब्जी मंडी में फायरिंग (firing in vegetable market) मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फायरिंग के मास्टरमाइंड इमरान कालिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी इमरान ने व्यापारी पर पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग करवाई थी.

firing in vegetable market,  firing in kota
सब्जी मंडी में फायरिंग के 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कोटा. सब्जी मंडी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग (firing in kota) के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई हैं. फरार आरोपियों की तलाश में भी पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की थी. 2015 में किराये को लेकर कैलाश मीणा और इमरान कालिया के बीच लड़ाई हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर केस दर्ज करवाए थे. जिसके बाद कैलाश मीणा के खिलाफ चालान भी पेश हुआ था.

पढ़ें: कोटा में फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि फायरिंग के मास्टरमाइंड इमरान कालिया सहित सोहेल खान, इनायत हुसैन और दानिश उर्फ डोरेमोन को गिरफ्तार किया गया है. इमरान कालिया के खिलाफ पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा बाकि आरोपियों के खिलाफ भी पहले से कई मामले दर्ज हैं. फायरिंग करने वाले 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. इमरान कालिया के ऊपर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी एक अन्य मामले में रखा हुआ था.

सब्जी मंडी में फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि चार आरोपियों को छबड़ा से गिरफ्तार किया है. फायरिंग के मुख्य आरोपी इमरान कालिया और कैलाश के बीच पुरानी रंजिश थी. दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. मारपीट वाले मामले में गवाही चल रही है.

क्या था मामला

बता दें कि 14 जून सुबह 11 बजे सब्जी मंडी में व्यापारी कैलाश मीणा और उसके बेटे महेश मीणा पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. आरोपियों ने करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की थी. कैलाश मीणा, महेश मीणा और मुनीम ने मंडी में छुप कर अपनी जान बचाई थी.

कोटा. सब्जी मंडी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग (firing in kota) के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई हैं. फरार आरोपियों की तलाश में भी पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की थी. 2015 में किराये को लेकर कैलाश मीणा और इमरान कालिया के बीच लड़ाई हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर केस दर्ज करवाए थे. जिसके बाद कैलाश मीणा के खिलाफ चालान भी पेश हुआ था.

पढ़ें: कोटा में फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

पुलिस ने बताया कि फायरिंग के मास्टरमाइंड इमरान कालिया सहित सोहेल खान, इनायत हुसैन और दानिश उर्फ डोरेमोन को गिरफ्तार किया गया है. इमरान कालिया के खिलाफ पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा बाकि आरोपियों के खिलाफ भी पहले से कई मामले दर्ज हैं. फायरिंग करने वाले 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. इमरान कालिया के ऊपर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी एक अन्य मामले में रखा हुआ था.

सब्जी मंडी में फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि चार आरोपियों को छबड़ा से गिरफ्तार किया है. फायरिंग के मुख्य आरोपी इमरान कालिया और कैलाश के बीच पुरानी रंजिश थी. दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. मारपीट वाले मामले में गवाही चल रही है.

क्या था मामला

बता दें कि 14 जून सुबह 11 बजे सब्जी मंडी में व्यापारी कैलाश मीणा और उसके बेटे महेश मीणा पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. आरोपियों ने करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की थी. कैलाश मीणा, महेश मीणा और मुनीम ने मंडी में छुप कर अपनी जान बचाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.