कोटा. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबी-जेईई) 30 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे. एंट्रेंस की परिक्षाएं दो पारियों में पेन-पेपर मोड में होंगी. सुबह 11 से 1 बजे तक पेपर -1 में मैथमेटिक्स की परीक्षा ली जाएगी. वहीं, दोपहर 2 से 4 बजे तक पेपर-2 में फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल पूछे जाएंगे. परिक्षा का आयोजन 250 से (exams will held in 250 cities) ज्यादा शहरों में किया जाएगा, जिसमें करीब 70 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. इस परिक्षा के जरिए विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों में बीटेक और बीफार्मा कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.
सफलता की कुंजी मैथमेटिक्स: कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि डब्ल्यूबी-जेईई की प्रवेश परीक्षा 200 अंकों की होती है. इनमें से 100 अंक गणित और शेष 100 अंक फिजिक्स और केमिस्ट्री के होते हैं. यानी साफ है कि गणित में पूछे जाने वाले सवालों के अंक फिजिक्स और केमिस्ट्री के बराबर होंगे. इसी कारण इस एंट्रेंस एग्जाम में सफलता की कुंजी मैथमेटिक्स मानी जा रही हैं. एक्सपर्ट शर्मा के मुताबिक पेपर-1 व 2, दोनों में ही तीन कैटेगरी के एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं, प्रथम व द्वितीय कैटेगरी के प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग होती है, लेकिन थर्ड कैटेगरी के प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.
पढ़ें: WB JEE 2022: परीक्षा री-शेड्यूलड होने पर भी बच्चों को नहीं मिली राहत, 30 अप्रैल को होगा एग्जाम
तय समय से 30 मिनट पहले करना होगा रिपोर्ट: एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने ये भी बताया कि परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड 18 अप्रैल को ही जारी कर दिए गए थे. एडमिट कार्ड पर जारी की गई दिशाओं और निर्देशों की पालना करना जरूरी है. परिक्षा का आयोजन कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जाएगा. वहीं, विद्यार्थीयों को परिक्षा में एडमिट-कार्ड, कलर फोटो और ओरिजिनल फोटो आईडेंटिटी कार्ड के साथ परीक्षा समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र को रिपोर्ट करना होगा.