ETV Bharat / city

कोटा: राहत के साथ आफत लाई बारिश, सड़कों पर जलभराव से बढ़ी मुसीबत - relief

कोटा में मंगलवार को जबरदस्त बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया. उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बारिश ने एक ओर जहां राहत दी तो वहीं सड़कों पर जलभराव के कारण राहगीरों को मुसीबत भी झेलनी पड़ी. एक दिन की बारिश में ही नगर निगम के सारे दावों की पोल खुल गई है.

Rain brought relief with problems
राहत के साथ आफत लाई बारिश
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 3:52 PM IST

कोटा. जिले में मंगलवार भोर में जोरदार बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दे दी है. वहीं तेज बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल भी खोल दी है. बारिश से दिन भर शहर के कई इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा. घुटने तक पानी के बीच से होकर लोगों को दफ्तर आदि जगह तक जाना पड़ा.

राहत के साथ आफत लाई बारिश

कोटा शहर और आसपास के इलाके में मंगलवार तड़के तेज बारिश हुई. इससे नगर निगम की सफाई की पोल खुल गई. साथ ही शहर के नाले भी बारिश के कारण ओवरफ्लो होने की कगार पर हैं. शहर के पास भामाशाह मंडी में पठार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के बाद वहां से आया पानी प्रेमनगर सेकंड में सड़कों पर फैल गया. इसके बाद से इलाके में बाढ़ जैसी हालत बनी है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. तेज धार के साथ पानी बह रहा है. पठारी बरसाती नाले का पानी घरों की दहलीज तक पहुंच गया है. जिस जगह पानी बह रहा है यह सीसी रोड है ओर 1 से 2 फीट पानी रोड पर फैल गया है.

Problems caused by waterlogging
जलभराव से बढ़ी मुसीबत

यह भी पढ़ें: तेज बारिश ने जयपुर शहर की सड़कों को किया पानी से लबालब, बसों में भी भरा पानी

इधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और यूआईटी के अधिकारियों को समस्या बताने के बावजूद वे आंखें बंद कर बैठे हैं. आज से 15 दिन पहले ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था कि नाले को साफ किया जाए, मगर ध्यान नहीं दिया गया. आधा घंटा फिर से बारिश हो जाती तो इलाके में बाढ़ आ सकती थी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में फिर मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है.

Rain made the weather happy
बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया

कोटा. जिले में मंगलवार भोर में जोरदार बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दे दी है. वहीं तेज बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल भी खोल दी है. बारिश से दिन भर शहर के कई इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा. घुटने तक पानी के बीच से होकर लोगों को दफ्तर आदि जगह तक जाना पड़ा.

राहत के साथ आफत लाई बारिश

कोटा शहर और आसपास के इलाके में मंगलवार तड़के तेज बारिश हुई. इससे नगर निगम की सफाई की पोल खुल गई. साथ ही शहर के नाले भी बारिश के कारण ओवरफ्लो होने की कगार पर हैं. शहर के पास भामाशाह मंडी में पठार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के बाद वहां से आया पानी प्रेमनगर सेकंड में सड़कों पर फैल गया. इसके बाद से इलाके में बाढ़ जैसी हालत बनी है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. तेज धार के साथ पानी बह रहा है. पठारी बरसाती नाले का पानी घरों की दहलीज तक पहुंच गया है. जिस जगह पानी बह रहा है यह सीसी रोड है ओर 1 से 2 फीट पानी रोड पर फैल गया है.

Problems caused by waterlogging
जलभराव से बढ़ी मुसीबत

यह भी पढ़ें: तेज बारिश ने जयपुर शहर की सड़कों को किया पानी से लबालब, बसों में भी भरा पानी

इधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और यूआईटी के अधिकारियों को समस्या बताने के बावजूद वे आंखें बंद कर बैठे हैं. आज से 15 दिन पहले ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था कि नाले को साफ किया जाए, मगर ध्यान नहीं दिया गया. आधा घंटा फिर से बारिश हो जाती तो इलाके में बाढ़ आ सकती थी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में फिर मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है.

Rain made the weather happy
बारिश ने मौसम खुशगवार बना दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.