ETV Bharat / city

कोटा: ड्रग कंट्रोल अधिकारियों ने छापा मार कर पकड़े 30 लाख से ज्यादा खाली कैप्सूल - ota Drug Control

औषधि नियंत्रण संगठन ने जिले के टॉकीज एरिया स्थित एक गोदाम में करीब 30 लाख से ज्यादा जिलेटिन के खाली कैप्सूल के खोल बरामद कर लिए और वहां से दो कैप्सूल के नमूने भी लिए. ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत इस कैप्सूल के खाली खोल को बनाने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती है.

over 30 lakh empty capsules,30 लाख से ज्यादा खाली कैप्सूल
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:42 PM IST

कोटा.औषधि नियंत्रण संगठन ने शानिवार को जिले के सरोवर टॉकीज एरिया स्थित एक गोदाम पर छापा मारा. जहां पर दवा के खाली कैप्सूल भारी मात्रा में मिले. वहां मौजूद लोगों के पास न तो बिल था और ना ही खरीद के संबंध में कोई जानकारी. ऐसे में औषध नियंत्रण संगठन ने गोदाम करीब 30 लाख से ज्यादा जिलेटिन के खाली कैप्सूल के खोल बरामद कर लिए हैं और वहां से दो कैप्सूल के नमूने भी लिए गए हैं.

ड्रग कंट्रोल अधिकारियों ने छापामार 30 लाख से ज्यादा खाली कैप्सूल पकड़े

बता दें कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत इस कैप्सूल के खाली खोल को बनाने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती है, ऐसे में इस तरह से कैप्सूल के खोल का नकली दवाओं को बनाने में उपयोग लेने के संबंध में भी इनकार नहीं किया जा रहा.ऐसे में औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर मुख्यालय से सूचना दी गई थी कि सरोवर टॉकीज एरिया में शिवाजी मार्केट के राठौड़ कटले में एक गोदाम में बड़ी भारी मात्रा में कैप्सूल के खाली खोल रखे गए हैं. जिसके बाद में टीम ने जब छापा मारा तो वहां पर करीब 30 लाख से ज्यादा मात्रा में अलग-अलग साइज के कैप्सूल के खाली खोल मिले हैं.

पढ़ेंः कोटा में महिलाएं छठ पूजा के लिए पहुंची नदी किनारे, डूबते सूर्ये को दिया अर्घ्य

जब इस संबंध में वहां पर मौजूद व्यक्ति राजेश अरोड़ा से जानकारी लेनी चाही तो उसने कहा कि उसके एक जानकार दवा व्यवसायी ने कैप्सूल रखवाया है. सूचना पर सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर भी मौके पर पहुंचे.इस कार्रवाई की जिम्मेदारी भी भरतपुर के सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार गर्ग को दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि दो नमूने लिए गए हैं, वहीं बाकी माल को जप्त कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि कैप्सूल की खाली खोल भी दवा के रूप में ही माने जाते हैं. ऐसे में इनको खरीदने बेचने के कार्य के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है, लेकिन किसी तरह का लाइसेंस मौके पर नहीं मिला.

कोटा.औषधि नियंत्रण संगठन ने शानिवार को जिले के सरोवर टॉकीज एरिया स्थित एक गोदाम पर छापा मारा. जहां पर दवा के खाली कैप्सूल भारी मात्रा में मिले. वहां मौजूद लोगों के पास न तो बिल था और ना ही खरीद के संबंध में कोई जानकारी. ऐसे में औषध नियंत्रण संगठन ने गोदाम करीब 30 लाख से ज्यादा जिलेटिन के खाली कैप्सूल के खोल बरामद कर लिए हैं और वहां से दो कैप्सूल के नमूने भी लिए गए हैं.

ड्रग कंट्रोल अधिकारियों ने छापामार 30 लाख से ज्यादा खाली कैप्सूल पकड़े

बता दें कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत इस कैप्सूल के खाली खोल को बनाने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती है, ऐसे में इस तरह से कैप्सूल के खोल का नकली दवाओं को बनाने में उपयोग लेने के संबंध में भी इनकार नहीं किया जा रहा.ऐसे में औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर मुख्यालय से सूचना दी गई थी कि सरोवर टॉकीज एरिया में शिवाजी मार्केट के राठौड़ कटले में एक गोदाम में बड़ी भारी मात्रा में कैप्सूल के खाली खोल रखे गए हैं. जिसके बाद में टीम ने जब छापा मारा तो वहां पर करीब 30 लाख से ज्यादा मात्रा में अलग-अलग साइज के कैप्सूल के खाली खोल मिले हैं.

पढ़ेंः कोटा में महिलाएं छठ पूजा के लिए पहुंची नदी किनारे, डूबते सूर्ये को दिया अर्घ्य

जब इस संबंध में वहां पर मौजूद व्यक्ति राजेश अरोड़ा से जानकारी लेनी चाही तो उसने कहा कि उसके एक जानकार दवा व्यवसायी ने कैप्सूल रखवाया है. सूचना पर सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर भी मौके पर पहुंचे.इस कार्रवाई की जिम्मेदारी भी भरतपुर के सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार गर्ग को दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि दो नमूने लिए गए हैं, वहीं बाकी माल को जप्त कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि कैप्सूल की खाली खोल भी दवा के रूप में ही माने जाते हैं. ऐसे में इनको खरीदने बेचने के कार्य के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है, लेकिन किसी तरह का लाइसेंस मौके पर नहीं मिला.

Intro:औषध नियंत्रण संगठन ने गोदाम करीब 30 लाख से ज्यादा जिलेटिन के खाली कैप्सूल के खोल बरामद कर लिए हैं और वहां से दो कैप्सूल के नमूने भी लिए गए हैं. ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत इस कैप्सूल के खाली खोल को बनाने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती है.Body:कोटा.
औषधि नियंत्रण संगठन ने आज कोटा के सरोवर टॉकीज एरिया स्थित एक गोदाम पर छापा मारा. जहां पर दवा के खाली कैप्सूल भारी मात्रा में मिले, जिनका न तो बिल वहां मौजूद व्यक्ति के पास था और ना ही उनकी खरीद के संबंध में कोई जानकारी उसे थी. ऐसे में औषध नियंत्रण संगठन ने गोदाम करीब 30 लाख से ज्यादा जिलेटिन के खाली कैप्सूल के खोल बरामद कर लिए हैं और वहां से दो कैप्सूल के नमूने भी लिए गए हैं. ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत इस कैप्सूल के खाली खोल को बनाने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती है, ऐसे में इस तरह से कैप्सूल के खोल का नकली दवाओं को बनाने में उपयोग लेने के संबंध में भी इनकार नहीं किया जा रहा.
औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारियों का कहना है कि जयपुर मुख्यालय से सूचना दी गई थी कि सरोवर टॉकीज एरिया में शिवाजी मार्केट के राठौर कटले में एक गोदाम में बड़ी भारी मात्रा में कैप्सूल के खाली खोल रखे गए हैं. ऐसे इनमें टीम ने जब छापा मारा तो वहां पर करीब 30 लाख से ज्यादा मात्रा में अलग-अलग साइज के कैप्सूल के खाली खोल मिले हैं. इनके संबंध में वहां पर मिले हुए व्यक्ति राजेश अरोड़ा से जानकारी चाही तो उसने कहा कि उसके एक जानकार दवा व्यवसायी नहीं इनको रखवाया है. कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारी भी एक बार तो बड़ी संख्या में मिले कैप्सूल के खाली खोल देखकर चकित रह गए. सूचना पर सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर भी मौके पर पहुंचे.Conclusion:इस कार्रवाई की जिम्मेदारी भी भरतपुर के सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार गर्ग को दी गई है. कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों में संदीप कुमार कैले, रोहिताश्व नागर, निशांत बघेरवाल व प्रह्लाद मीणा शामिल थे. उन्होंने कहा कि दो नमूने लिए गए हैं बाकी माल को जप्त कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि कैप्सूल की खाली खोल भी दवा के रूप में ही माने जाते हैं. ऐसे में इनको खरीदने बेचने के कार्य के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है, लेकिन किसी तरह का लाइसेंस मौके पर नहीं मिला.




बाइट का क्रम

बाइट-- देवेंद्र गर्ग, एडीसी भरतपुर
बाइट-- संदीप कुमार कैले, डीसीओ कोटा
बाइट-- प्रहलाद मीणा, डीसीओ कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.