कोटा. जिले के दीगोद थाना अधिकारी नंद सिंह पर गाज गिरी है. नंद सिंह को कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने निलंबित कर जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि दीगोद थाना क्षेत्र में 4 और 5 तारीख की बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दो तीन मकानों को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद कोटा कंट्रोल रूम से पुलिस थाने को सूचना दी गई थी. चोरी की वारदातों के लिए पुलिस को संज्ञान लेने के लिए आदेश दिया गया था लेकिन इसके बावजूद दीगोद थाना अधिकारी नंदसिह मौके पर नहीं पहुंचे और चोरी के मामले में संज्ञान नहीं लिया.
पढे़ं - कौओं में बर्ड फ्लू से इंसानों को खतरा नहीं...मुर्गियों में वायरस फैला तो बढ़ेगा संकट
जिसके चलते कोटा ग्रामीण एसपी चौधरी ने अपने कर्तव्य में लापरवाही का दोषी मानते हुए सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश देते हुए कोटा जिला ग्रामीण एसपी कार्यालय में उपस्थित देने के आदेश जारी किए हैं. एसपी शरद चौधरी ने नंदसिंह के निलंबन कार्यकाल के दौरान कोटा ग्रामीण एसपी कार्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं.