कोटा. निजी बिजली कंपनी की कार्यशैली से नाराज आधा दर्जन पार्षदों व स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और फिर बिजली कंपनी केईडीएल के कार्यालय पर ताला लगा दिया. घर के बाहर मीटर लगाने और वीसीआर भरने की धमकी देने के बाद छह पार्षद पिंकी प्रजापति, देवेश तिवारी, इसरार मोहम्मद, लेखराज योगी, एश्वर्य श्रंगी, इति शर्मा व स्थानीय लोग कोटा के स्माल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निजी बिजली कंपनी केईडीएल के कार्यालय पर पहुंचे और धरना दिया.
कार्यालय में लगभग आधा दर्जन पार्षदों और स्थानीय निवासियों ने निजी बिजली कंपनी के ईडीएल और अभियंता गौरव चटर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्षद पिंकी प्रजापति ने बताया कि उनके घर का मीटर खराब हो गया था जिसे बदलने के लिए केईडीएल के कर्मचारी आये थे. वे मीटर को घर के बाहर ही लगाने पर अड़ गए और अभद्रता करने लगे. इसकी शिकायत लेकर जब कार्यालय आए तो सभी कर्मचारी नदारद हो गए तो हमने कार्यालय के मेन गेट का ताला लगाकर धरना दिया.
पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर पर 21 जनवरी से शुरू होगा ऑपरेशन 'सर्द हवा', सरहद पर बढ़ेगी नफरी
वहीं पार्षद देवेश तिवारी का कहना है कि बिना मीटर चेक किए कर्मचारियों ने मीटर खराब बता दिया और कनिष्ठ अभियंता गौरव चटर्जी से शिकायत की तो उन्होने वीसीआर भरने की धमकी दी. इसके विरोध में जब आधा दर्जन पार्षद स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निजी बिजली कंपनी केईडीएल के कार्यालय पहुंचे तो सभी कर्मचारी इधर-उधर हो गए और पुलिस को बुला लिया. इसके बाद सभी पार्षदों और स्थानीय लोगों ने मिलकर मेन गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए.