कोटा. जिले में मंदी के दौर से गुजर रहे लोगों की दीपावली के लिए उपभोक्ता होलसेल भंडार ने हर वर्ष की भांति इस साल भी विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, पटाखों और सोने चांदी के सिक्कों के लिए अपने काउंटर चालू किए हैं. इसमें सभी लोगों को सस्ते दामों में मिठाइयां और पटाखे उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही सोने-चांदी के सिक्के भी मिलेंगे.
कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष राजेश बिरला ने जानकारी देते हुए बताया कि कम मूल्य पर उचित और मिलावट रहित सामग्री दी जाएगी. उपभोक्ता भंडार सबसे कम दामों में समान देती है, जिसमें जनता का विश्वास है. उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला का कहना है कि फटाखे कम से कम जलाएं, जिससे प्रदूषण कम हो. इसके साथ ही दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाएं.
पढ़ें- जैसलमेर में सजने लगे प्रतिष्ठान, दिखने लगी दीपावली की रौनक
मंहगाई के दौर में सस्ते दामों में और मिलावट रहित उपभोक्ता भंडार हर काउंटर लगाता आ रहा है. सहकारी उपभोक्ता भंडार हर वर्ष शहर में अलग अलग जगहों पर काउंटर लगाता है. जिससे लोगों को सस्ते दामों में जरुरत के समान उपलब्ध हो सके.