ETV Bharat / city

कोटा: दशहरे मेले में देर रात तक जमा कवि सम्मेलन का रंग - Kavi Sammelan kota

कोटा में चल रहे दशहरा मेले में शनिवार को विजयश्री रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें 21 कवियों ने काव्य पाठ किया. सम्मेलन में सुबह तक श्रोता मंत्रमुग्ध होते रहे.

Kavi Sammelan kota, कवि सम्मेलन कोटा
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 2:56 PM IST

कोटा. दशहरा मेला परवान पर चढ़ने के साथ ही शनिवार को विजयश्री रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें 21 कवियों ने काव्य पाठ किया. सुबह तक श्रोता मंत्रमुग्ध होते रहे. कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ. सरिता शर्मा की सरस्वती वंदना से हुआ. उन्होंने अपनी चिर-परिचित सुरीली आवाज में सुर संधान तुम ही हो गीत विधान तुम ही हो सरस्वती वंदना का गान किया. वंदना के सुंदर भावों की सरिता से श्रोता भक्ति रस में डूब गए.

दशहरा मेले में देर रात तक जमा रहा कवि सम्मेलन का रंग

इसके बाद उज्जैन के राहुल शर्मा ने अपनी ओजस्वी आवाज में सुनाया अटल इरादों से भारत की भूमि को आबाद किया चांद सी यादों से सिंह हो की भूमि को आजाद किया कविता से सैनिक से राम तक की यात्रा कराई. उन्होंने भारत के चंद्रयान अभियान की निंदा करने वालों की जवाब दिया मेहनत से सोना उगले है याद रखो दुनिया वालों में नित्य पत्थर पिघला है याद रखो दुनिया वालों कविता तिवारी ने क्रांति वाली भाषा लिखने में ही हो समर्थ वान कलम कलम में भवानी की कसम है सुनाकर जोश भर दिया.

पढ़ें- लोकरंग का 9वां दिनः कथक और लावणी नृत्य पर झूम उठे दर्शक

जयपुर के केसर देव मारवाड़ी ने सुनाया लापसी से बढ़िया फूलों हो नहीं सकता खिचड़ी दलिया का कोई सप्लीमेंट हो नहीं सकता. अतुल कनक ने सुनाया कि फूल खुशबू रंग तितली उस चमन के वास्ते देवता बेचैन है उनकी उछल के वास्ते आओ यह शक्ल करें कि हिचकी चाय नहीं देनी पड़े जो जान इस वतन के वास्ते. कोटा के वरिष्ठ कवि जगदीश सोलंकी ने सुनाई की मां तेरी दुआ के दम से आंचल की हवा में दम से बर्फीली चट्टानों पर बारूद को उगाया है. सम्मेलन में एक के बाद एक कवियों ने शानदार काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और हास्य व्यंग्य कविताओं में श्रोता तालियां बजाते हुए भारत माता की जय कार्य लगाते हो रहे.

कोटा. दशहरा मेला परवान पर चढ़ने के साथ ही शनिवार को विजयश्री रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें 21 कवियों ने काव्य पाठ किया. सुबह तक श्रोता मंत्रमुग्ध होते रहे. कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ. सरिता शर्मा की सरस्वती वंदना से हुआ. उन्होंने अपनी चिर-परिचित सुरीली आवाज में सुर संधान तुम ही हो गीत विधान तुम ही हो सरस्वती वंदना का गान किया. वंदना के सुंदर भावों की सरिता से श्रोता भक्ति रस में डूब गए.

दशहरा मेले में देर रात तक जमा रहा कवि सम्मेलन का रंग

इसके बाद उज्जैन के राहुल शर्मा ने अपनी ओजस्वी आवाज में सुनाया अटल इरादों से भारत की भूमि को आबाद किया चांद सी यादों से सिंह हो की भूमि को आजाद किया कविता से सैनिक से राम तक की यात्रा कराई. उन्होंने भारत के चंद्रयान अभियान की निंदा करने वालों की जवाब दिया मेहनत से सोना उगले है याद रखो दुनिया वालों में नित्य पत्थर पिघला है याद रखो दुनिया वालों कविता तिवारी ने क्रांति वाली भाषा लिखने में ही हो समर्थ वान कलम कलम में भवानी की कसम है सुनाकर जोश भर दिया.

पढ़ें- लोकरंग का 9वां दिनः कथक और लावणी नृत्य पर झूम उठे दर्शक

जयपुर के केसर देव मारवाड़ी ने सुनाया लापसी से बढ़िया फूलों हो नहीं सकता खिचड़ी दलिया का कोई सप्लीमेंट हो नहीं सकता. अतुल कनक ने सुनाया कि फूल खुशबू रंग तितली उस चमन के वास्ते देवता बेचैन है उनकी उछल के वास्ते आओ यह शक्ल करें कि हिचकी चाय नहीं देनी पड़े जो जान इस वतन के वास्ते. कोटा के वरिष्ठ कवि जगदीश सोलंकी ने सुनाई की मां तेरी दुआ के दम से आंचल की हवा में दम से बर्फीली चट्टानों पर बारूद को उगाया है. सम्मेलन में एक के बाद एक कवियों ने शानदार काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और हास्य व्यंग्य कविताओं में श्रोता तालियां बजाते हुए भारत माता की जय कार्य लगाते हो रहे.

Intro:कोटा के राष्ट्रीय दशहरे मेले में शनिवार देर रात तक जमा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
21 कवियों ने खूब जमाया रंग
कोटा शहर में दशहरा मेला परवान पर चढ़ने के साथ ही शनिवार को विजयश्री रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ इसमें 21 कवियों ने काव्य पाठ किया सुबह तक श्रोता मंत्रमुग्ध होते रहे
Body:कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ सरिता शर्मा की सरस्वती वंदना से हुआ उन्होंने अपनी चिर परिचित सुरीली आवाज में सुर संधान तुम ही हो गीत विधान तुम ही हो सरस्वती वंदना का गान किया वंदना के सुंदर भावों की सरिता से श्रोता भक्ति रस में डूब गए इसके बाद उज्जैन के राहुल शर्मा ने अपनी ओजस्वी आवाज में सुनाया अटल इरादों से भारत की भूमि को आबाद किया चांद सी यादों से सिंह हो की भूमि को आजाद किया कविता से सैनिक से राम तक की यात्रा कराई उन्होंने भारत के चंद्रयान अभियान की निंदा करने वालों की जवाब दिया मेहनत से सोना उगले है याद रखो दुनिया वालों में नित्य पत्थर पिघला है याद रखो दुनिया वालों कविता तिवारी ने क्रांति वाली भाषा लिखने में ही हो समर्थ वान कलम कलम में भवानी की कसम है सुनाकर जोश भर दिया जयपुर के केसर देव मारवाड़ी ने सुनाया लापसी से बढ़िया फूलों हो नहीं सकता खिचड़ी दलिया का कोई सप्लीमेंट हो नहीं सकता अतुल कनक ने सुनाया कि फूल खुशबू रंग तितली उस चमन के वास्ते देवता बेचैन है उनकी उछल के वास्ते आओ यह शक्ल करें कि हिचकी चाय नहीं देनी पड़े जो जान इस वतन के वास्ते कोटा के वरिष्ठ कवि जगदीश सोलंकी ने सुनाई की मां तेरी दुआ के दम से आंचल की हवा में दम से बर्फीली चट्टानों पर बारूद को उगाया है एक के बाद एक कवियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते रहे और हास्य व्यंग्य कविताओं में श्रोता तालियां बजाते हुए भारत माता की जय कार्य लगाते हो रहे
Conclusion:शनिवार को 10:00 बजे शुरू हुआ कवि सम्मेलन जोकि सुबह तक चलता रहा
बाईट-डॉ.सरिता शर्मा, कवियत्री
बाईट-राहुल शर्मा, कवि
बाईट-केशर देव, हास्यकवि
बाईट-कविता तिवारी, कवियत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.