कोटा. जिले के लिए अच्छी खबर है. यहां लागातर कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं. 6 अप्रैल को पहला केस कोटा में आया हुआ था. उसके बाद से ही जिला रेड जोन में आ गया था. करीब ढाई महीने रेड जोन में रहने के बाद बुधवार कोटा में एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. वहीं अस्पताल में भर्ती हुए मरीज भी ठीक होकर घर लौट रहे हैं. ऐसे में जिले को रेड से आंरेज जोन घोषित कर दिया गया है. कोविड-19 अस्पताल से मंगलवार को भी 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिनमें 16 कोटा जिले के थे. इसके अलावा दो बूंदी और एक बारां जिले का मरीज शामिल है.
केवल 15 पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती
जिले में कुल 548 पॉजिटिव केस अब तक सामने आ चुके थे. जबकि कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित कोविड-19 हॉस्पिटल में कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ के 635 मरीज भर्ती हुए थे. उनमें से सिर्फ 15 मरीज पॉजिटिव भर्ती हैं. इसके अलावा एक बार नेगेटिव आए 14 मरीज भी अस्पताल में हैं. वहीं दो बार यानी कंफर्म नेगेटिव 3 मरीज हैं. सभी को मिला लिया जाए तो महज 32 मरीज अस्पताल में है. इनमें से 17 लोगों को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जिसके बाद महज 15 लोग ही बचेंगे.
यह भी पढ़ें- अलवर की युवती ने PM-CM से शादी रुकवाने की लगाई गुहार, VIDEO VIRAL
ढाई माह बाद पहला दिन जब एक भी केस नहीं आया
कोटा में 6 अप्रैल के बाद से ही लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था. कोटा के करीब 50 से ज्यादा इलाकों में कर्फ्यू भी जिला प्रशासन ने इजाद किया था, क्योंकि लगातार पॉजिटिव मरीज शहर के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रहे थे. इसके बाद बीते 7 दिनों से मरीजों की संख्या में काफी कमी आ रही है. बीते 7 दिनों पॉजिटिव केस में कमी आई है. मंगलवार के दिन तो एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया है. करीब ढाई महीने बाद ऐसा हुआ है, जब कोटा में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.