कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा सांसद और स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को रेलवे अधिकारियों की बैठक ली. सांसद ने कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की रेलवे संबंधी योजनाओं की समीक्षा की. सांसद का ज्यादा फोकस डकनिया को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करना और कोटा जंक्शन को मॉडल स्टेशन बनाने पर रहा.
इस बैठक में संसदीय क्षेत्र के चार विधायक भी मौजूद रहे. जिन्होंने अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाए. इस दौरान कई मुद्दों पर अधिकारियों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर उन्होंने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को फोन लगाया. जिसके बाद ओम बिरला ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से डकनिया स्टेशन के विस्तार और कोटा जंक्शन के आधुनिकरण को लेकर बात की. बिरला ने कोटा आने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स के पेरेंट्स के लिए डोरमेट्री बनाने का सुझाव भी दिया है. वहीं कोटा रेलवे स्टेशन पर करीब 312 करोड़ के अन्य काम भी कराए जाने हैं, जिनके बारे में भी उन्होंने चर्चा की है.
यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: RTI में चौंकाने वाला खुलासा, JNU को नहीं है 82 विदेशी स्टूडेंट की राष्ट्रीयता की जानकारी
नंदा देवी में स्लीपर कोच लगाने का निर्देश...
स्पीकर बिरला ने हाल ही में शुरू हुई नंदा देवी एक्सप्रेस में जनरल स्लीपर कोच लगाने के लिए भी कहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के विकास कार्य और रेलवे यातायात को लेकर बैठक ली. इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि कोटा जंक्शन को देश का सबसे अच्छा रेलवे स्टेशन बनाएंगे. डकनिया स्टेशन पर लूप लाइन का कार्य की सैद्धांतिक सहमति जल्द ही मिल जाएगी. इसके बाद वहां पर कई ट्रेनों का ठहराव और होगा, जिससे कोचिंग के छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
अधिकारियों पर जताई नाराजगी...
डकनिया रेलवे स्टेशन के हाई लेवल प्लेटफार्म के कार्य पर भी नाराजगी जताई. स्पीकर ओम बिरला ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसकी जांच कराई जाए तो कई अधिकारियों की नौकरी चली जाएगी. उन्होंने कहा कि कोटा का मुख्य स्टेशन इस रूप में विकसित किया जाए कि यहां से जाने वाले वाले यात्रियों पर एक छाप छोड़े. मौजूदा सफाई की व्यवस्था पर भी उन्होंने आपत्ति जताई. साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर के समय जाम लगने की समस्या है.
यह भी पढ़ें. कोटाः भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने ग्रहण किया पदभार
साथ ही उन्होंने जनरल वेटिंग रूम में स्टील की गद्दीदार कुर्सियां रखें और पर्याप्त संख्या में मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था हो, डिस्प्ले बोर्ड बाहर से ही नजर आए जिससे यात्री परेशान नहीं हो. बैठक के दौरान कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के विधायक भी मौजूद रहे. इनमें रामगंजमंडी से मदन दिलावर, कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, लाडपुरा से कल्पना देवी और केशोरायपाटन से चंद्रकांता मेघवाल मौजूद रहीं.