कोटा. कोटा शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में गुरुवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने थोक सब्जी मंडी में एक दुकान के मुनीम के साथ लूटपाट की वारदात (robbery in Kota) को अंजाम दिया. घटना गुमानपुरा थाने से महज डेढ़ सौ मीटर आगे ही हुई. बदमाशों ने फायरिंग भी की (firing in Kota), जिसमें मंडी का मुनीम बाल-बाल बच गया. पुलिस ने मुनीम की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
स्टेशन इलाके में रहने वाले 33 वर्षीय मुनीम श्याम सुंदर ने बताया कि कैसे उस पर हमला किया गया. गोली चली जो कान के नजदीक से निकल गई. उसके मुताबिक बदमाशों ने इसके बाद भी हमला जारी रखा और उस पर चाकू से वार किया. चाकू उसके गाल से लगा. हमले से वो डर गया और उसके पास मौजूद 50 हजार रुपए से भरा बैग नीचे गिर गया. श्याम सुंदर के मुताबिक बदमाश इसे लेकर फरार हो गए.
श्यामसुंदर को उसके मालिक भजन सिंह सरदार अस्पताल लेकर गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. इस मामले में (Firing And Loot In Kota) उसने गुमानपुरा थाने पहुंचकर रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. गुमानपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है.
दहशत में व्यापारी: फल सब्जी मंडी के व्यापारी अशोक अग्रवाल ने बताया कि देर रात को अधिकांश व्यापारी और मुनीम मंडी में आते हैं. सबको पता है लेकिन इसे देखते हुए भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं है. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं खूब हो रही हैं. इससे व्यापारी दहशत में भी हैं. उनका कहना है कि 1 दिन पहले भी चाकूबाजी हुई थी. सब्जी बेचने वाली बसंती बाई ने बताया कि 22 जून की सुबह 3:45 बजे के आसपास प्रेम नगर इलाके के रहने वाले रमेश पर भी कुछ बदमाशों ने हमला किया था. इस हमले में उसे चोट भी आई थी. उसे चौकीदार और मैंने पट्टी बांध अस्पताल पहुंचाया था.