ETV Bharat / city

चंबल नदी में पानी की आवक तेज होने पर कोटा बैराज के खोले 2 गेट - गांधी सागर में पानी की आवक

कोटा सहित उसके आसपास के इलाकों और मध्य प्रदेश में हुई बारिश के चलते हाड़ौती की नदियां अब पूरी तरह से भर चुकी है. इसके चलते गांधी सागर में पानी की आवक बढ़ने से पानी की निकासी की गई. साथ ही कोटा बैराज से भी 2 गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है.

कोटा समाचार, kota news
चंबल नदी में पानी की आवक तेज होने से खोली गई 2 गेट
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:49 PM IST

कोटा. हाड़ौती अंचल और मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में हाड़ौती संभाग में सभी नदी-नाले अब पूरी तरह से भर गए है. वहीं, चंबल नदी में भी पानी की आवक लगातार बढ़ रही है. इसको देखते हुए बैराज अधिकारियों की ओर से दो गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है.

चंबल नदी में पानी की आवक तेज होने से खोले गए 2 गेट

बैराज इंजीनियर निशा ने बताया कि शनिवार को दोपहर से दो-दो फीट तक दो गेट खोले थे, जिसमें 5 हजार 66 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी. साथ ही बैराज इंजीनियर ने बताया कि रात को पानी की आवक कम होने पर इनकी ओपनिंग 3 फीट तक कर दी गई थी, जो कि लगातार अभी तक इनसे निकासी जारी है. इनमें एक गेट को एक फीट और दूसरे गेट को दो फीट तक खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है.

लगातार हो रही इस बारिश से शहर के लोगों के साथ-साथ किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए. सुबह से ही रुकरुककर हो रही इस बारिश का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को शहर में 42.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- डूंगरपुर का सबसे बड़े बांध सोम कमला आंबा उफान पर, 2 गेट खोले

वहीं, शहर के कई इलाकों में बारिश के कारण बरसाती नालों में उफान रहा तो साजीदेहड़ा नाले में भी पानी की तेज आवक देखी गई. मौसम विभाग ने क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक शहर में अभी भी रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा.

कोटा. हाड़ौती अंचल और मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में हाड़ौती संभाग में सभी नदी-नाले अब पूरी तरह से भर गए है. वहीं, चंबल नदी में भी पानी की आवक लगातार बढ़ रही है. इसको देखते हुए बैराज अधिकारियों की ओर से दो गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है.

चंबल नदी में पानी की आवक तेज होने से खोले गए 2 गेट

बैराज इंजीनियर निशा ने बताया कि शनिवार को दोपहर से दो-दो फीट तक दो गेट खोले थे, जिसमें 5 हजार 66 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी. साथ ही बैराज इंजीनियर ने बताया कि रात को पानी की आवक कम होने पर इनकी ओपनिंग 3 फीट तक कर दी गई थी, जो कि लगातार अभी तक इनसे निकासी जारी है. इनमें एक गेट को एक फीट और दूसरे गेट को दो फीट तक खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है.

लगातार हो रही इस बारिश से शहर के लोगों के साथ-साथ किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए. सुबह से ही रुकरुककर हो रही इस बारिश का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को शहर में 42.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- डूंगरपुर का सबसे बड़े बांध सोम कमला आंबा उफान पर, 2 गेट खोले

वहीं, शहर के कई इलाकों में बारिश के कारण बरसाती नालों में उफान रहा तो साजीदेहड़ा नाले में भी पानी की तेज आवक देखी गई. मौसम विभाग ने क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक शहर में अभी भी रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.