कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा रेंज में कोरोना काल मे भी रिकॉर्ड कार्रवाई की है. कोटा रेंज एसीबी के एसपी अनिल बेनीवाल ने गुरुवार को वर्ष 2020 में एसीबी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में कोटा एसीबी ने कुल 56 कार्रवाई की, जिनमें 51 ट्रैप हुए है. साथ ही, 4 मामले पद के दुरुपयोग से संबंधित दर्ज किए गए. वहीं, 1 मामला आय से अधिक संपत्ति का दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि नये साल में संगठित करप्शन पर शिकंजा कसना पहली प्राथमिकता है. एसीबी के पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल का कहना है कि उन्होंने इस बार कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर के पीए और कलेक्टर इंद्र सिंह राव, यूआईडीएआई के एडीजी पंकज गोयल को दिल्ली से, न्यायाधीश के रीडर, सब इंस्पेक्टर, डॉक्टर, सहरिया हॉस्टल में हो रहे भ्रष्टाचार, नगर पालिका के ईओ और नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे और नायब तहसीलदार को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: ACB की कार्रवाई, 7000 रुपये रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार
कार्रवाई के बाद चंबल नदी में हुई घड़ियाल की ब्रीडिंग
एसीबी के एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि चंबल घड़ियाल सेंचुरी में हो रहे अवैध खनन के भ्रष्टाचार का खुलासा टीम ने किया. जहां पर बड़ी संख्या में अवैध खनन का कार्य जारी था. बजरी से लेकर, मिट्टी और पत्थरों की खुदाई भी वहां पर धड़ल्ले से की जा रही थी. इन सब पर रोक उनकी कार्रवाई के बाद लगी है. इसके बाद उन्होंने वन विभाग से आंकड़े जुटाए हैं, जिसमें सामने आया है कि बड़ी संख्या में उनकी कार्रवाई के बाद इस बार घड़ियाल की ब्रीडिंग हुई है.