कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला के निधन पर शोक व्यक्त करने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर पहुंचे. दोनों नेता स्पीकर ओम बिरला के बड़े भाई राजेश कृष्ण बिरला के दादाबाड़ी स्थित निवास पर पहुंचे. वहां पर परिजनों का ढांढस बंधाया. साथ ही शोक संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा श्री कृष्ण बिरला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं कुछ ही देर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोटा पहुंचेंगे और लोकसभा स्पीकर बिरला के पिता के निधन पर परिजनों से मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि श्रीकृष्ण बिरला के संस्कार हैं. जिनकी प्रेरणा से पूरा समाज और देश तरक्की कर रहा है. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें. उनके जीवन की जो बातें हैं, वो वास्तव में प्रेरणादायक है.
सहकारिता के जरिए किसान कर्मचारी और हर वर्ग को लाभ दिलाया है. आज उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला देश की सेवा कर रहे हैं. वह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, लेकिन अब हमारे बीच में नहीं हैं. हम भी उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए स्पीकर ओम बिरला के पिता...राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी व भरतपुर सांसद रंजीता कोहली, आजमगढ़ गुरुद्वारे के बाबा लक्खा सिंह सहित प्रदेश के कई नेता शामिल थे. इसके पहले गुरुवार को राजसमंद सांसद दीया कुमारी, झुंझुनू सांसद नरेंद्र खींचड़, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी विधायक रामहेत यादव कोटा पहुंचे और शोक जताया.