कोटा. जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSSA) काउंसलिंग 2021 में एनआईटी प्लस सिस्टम की इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर सीटों पर प्रवेश के लिए दिशा निर्देश आज जारी किए गए हैं. जिनके अनुसार JoSSA काउंसलिंग के सभी 6 राउंड समाप्त होने के बाद 20 नवंबर से एनआईटी प्लस संस्थानों की JoSSA पोर्टल पर ऑनलाइन एडमिशन रिपोर्टिंग शुरू की जाएगी.
निर्धारित समय में करनी होगी एडमिशन फीस डिपोजिट
ऑनलाइन एडमिशन रिपोर्टिंग में JoSSA काउंसलिंग के किसी भी काउंसलिंग राउंड में एनआईटी प्लस सिस्टम में सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को आवंटित संस्थान में फिजिकल रिपोर्टिंग से पहले ऑनलाइन एडमिशन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए 20 से 24 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया है. विद्यार्थियों को निर्धारित समय में पार्शियली एडमिशन फीस डिपोजिट करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी को आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी.
24 नवंबर शाम 5 बजे तक का समय
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी 24 नवंबर शाम 5 बजे तक फीस जमा करा सकते हैं. इसमें जनरल, ओबीसी (एनसीएल) व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों की पार्शियली एडमिशन फीस 40 हजार और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी के विद्यार्थियों की 20 हजार है. हालांकि ऐसे विद्यार्थी आगामी भविष्य में सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) की आयोजित काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे. विद्यार्थी सीएसएबी के इंफॉर्मेशन ब्रोशर को जरूर देखें.
प्रवेश नहीं लेने पर होगी फीस रिफंड
देव शर्मा ने बताया कि एनआईटी प्लस सिस्टम की इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर सीटों पर प्रवेश के बाद एकेडमिक सेशन 2021-22 के फर्स्ट सेमेस्टर की जानकारी विद्यार्थियों को संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करनी होगी. आवंटित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ही विद्यार्थियों को फिजिकल रिपोर्टिंग से संबंधित निर्णय लेने होंगे. विद्यार्थी किसी कारणवश आवंटित संस्थान में प्रवेश नहीं लेना चाहते हो तो एडमिशन फीस रिफंड की प्रक्रिया आवंटित संस्थान के नियमों व शर्तों के अनुसार ही पूरी की जाएगी.