ETV Bharat / city

JEE Main Result 2022 Analysis: 24 राज्यों के 27 स्टेट टॉपर नहीं ला पाए 100 परसेंटाइल

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 का परिणाम (JEE Main Result 2022) सोमवार को जारी कर दिया गया. रिजल्ट एनालिसिस (JEE Main Result 2022 Analysis) में सामने आया कि 24 राज्यों के 27 स्टेट टॉपर 100 परसेंटाइल नहीं ला पाए. वहीं, सबसे कम परसेंटाइल लक्ष्यदीप के स्टेट टॉपर मोहम्मद सोहेल एमके का है. देखिए ये रिपोर्ट...

JEE Main Result 2022 Analysis
JEE Main Result 2022 Analysis
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 1:44 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने सोमवार को देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 का परिणाम (JEE Main Result 2022) जारी कर दिया है. इस घोषित किए गए रिजल्ट का एनालिसिस (JEE Main Result 2022 Analysis) करने पर सामने आया है कि 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा आउटसाइड इंडिया के भी टॉपर की घोषणा की गई है. इस सूची में 51 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें से महज 24 ही 100 परसेंटाइल वाले हैं. जबकि अन्य 27 विद्यार्थियों के 100 परसेंटाइल से कम अंक आए हैं. ये विद्यार्थी आउटसाइड इंडिया को मिलाकर 23 राज्यों के स्टेट टॉपर हैं. ऐसे में साफ है कि इन 23 राज्यों के स्टेट टॉपर हंड्रेड परसेंटाइल के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. सबसे कम परसेंटाइल लक्ष्यदीप के स्टेट टॉपर मोहम्मद सोहेल एमके को 80.7387 मिली है. बाकी सभी स्टेट के टॉपर 94 परसेंटाइल से ऊपर अंक लेकर आए हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि स्टेट ओपन की सूची में भी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सबसे आगे है. यहां से 5-5 विद्यार्थी शामिल हैं, जबकि राजस्थान स्टेट टॉपर सूची (Rajasthan State Topper List) में 4 विद्यार्थी हैं. इनमें पार्थ भारद्वाज, मयंक मोटवानी, नव्य हिसारिया और कृष्णा शर्मा शामिल है. जबकि उत्तर प्रदेश से दो स्टेट टॉपर बने हैं. असम, बिहार, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और पंजाब से एक-एक टॉपर शामिल है. ये सभी विद्यार्थी 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. जबकि शेष बचे यूनियन टेरिटरी और स्टेट में अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली, दमन दीव, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पांडिचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल और आउटसाइड इंडिया के भी टॉपर के हंड्रेड परसेंटाइल नहीं बनी है.

पढ़ें- JEE Main 2022 Result: ऑल इंडिया तीसरे और राजस्थान में टॉपर रहे पार्थ भारद्वाज बनना चाहते हैं आईएएस

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना रिजल्ट में अव्वल- देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन रिजल्ट में 100 परसेंटाइल में प्रथम स्थान पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना 5-5 स्टूडेंट के साथ रहे हैं. इसमें आंध्रप्रदेश के जून सेशन में 3 और जुलाई सेशन में 2 स्टूडेंट्स शामिल हैं. जबकि तेलंगाना के जून सेशन में 4 और जुलाई सेशन में 1 विद्यार्थी हंड्रेड परसेंटाइल लाया है. दूसरे स्थान पर राजस्थान रहा है, जिसके 4 हंड्रेड परसेंटाइल आए हैं. जून सेशन में एक और जुलाई सेशन में 3 स्टूडेंट्स हंड्रेड परसेंटाइल लेकर आए हैं. तीसरे स्थान पर 2 स्टूडेंट्स के साथ उत्तर प्रदेश रहा है. जिसके जून सेशन में एक और जुलाई में भी एक विद्यार्थी हंड्रेड परसेंटाइल लाया है. चौथे स्थान पर 8 राज्य 1-1 विद्यार्थियों के साथ रहे हैं, जिनमें असम, बिहार हरियाणा, पंजाब, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल शामिल है. इनमें महाराष्ट्र, केरल और बिहार में जुलाई सेशन और असम, हरियाणा, पंजाब, झारखंड और कर्नाटक के विद्यार्थी जून सेशन में हंड्रेड परसेंटाइल लेकर आए हैं.

पढ़ें- JEE MAIN Result Controversy : पहले से दूसरे अटेम्प्ट में बढ़ गई 88 परसेंटाइल तक, NTA से जांच की मांग

परफेक्ट स्कोर के बाद AIR में हुआ टाइ- कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के परिणामों में जिन विद्यार्थियों ने जेईई मेन के दोनों सेशन की परीक्षाएं दी है, उनके दोनों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर को नार्मेलाइज कर ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है. ऑल इंडिया रैंक-1 का फैसला भी अधिकतम अंक पर टाइ लगने के बाद हुआ. एआईआर 1 और 2 पर रहे दोनों स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए. इसके बाद एनटीए ने टाई की परिस्थिति में दिए गए मापदण्डों में से शुरुआती 9 में से 7 मापदण्डों में भी टाइ लगने पर अधिक आयु वाले स्टूडेंट को एआईआर 1 घोषित किया. ऐसे में आंध्र प्रदेश के मेंडा हिमा वासमी को ऑल इंडिया रैंक वन (jee main result 2022 topper) मिली है. जबकि असम की गुवाहाटी निवासी स्नेहा पारीक को एआईआर-2 दी गई है.

पढ़ें- JEE MAIN 2022 के रिजल्ट में गड़बड़झाला, कई विद्यार्थियों को दो AIR हुई जारी...इतिहास में पहली बार ऐसी गड़बड़ी

फिर कम हुई छात्राएं- अमित आहूजा ने बताया कि देश के 31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी एवं 23 जीएफटीआई की लगभग 33 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए हुई जेईई मेन में 9 लाख 5 हजार 590 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें 6, 48,555 छात्र और 2,57,031 छात्राएं शामिल रहीं. परीक्षा में शामिल सामान्य श्रेणी के कुल 3,78,207 विद्यार्थियों में 2,67,982 छात्र और 1,10,224 छात्राएं रही. जनरल ईडब्ल्यूएस के 83,043 विद्यार्थियों में 60,052 छात्र और 22,990 छात्राएं, ओबीसी में 3,27,211 विद्यार्थियों में 2,34,798 छात्र और 92,411 छात्राएं, एससी के 83,938 विद्यार्थियों में 63,125 छात्र और 22,813 छात्राएं और एसटी में 31,191 विद्यार्थियों में 22,598 छात्र और 8593 छात्राएं शामिल है. वहीं, दिव्यांग कैटेगरी में 2480 विद्यार्थियों में 2009 छात्र व 471 छात्राएं शामिल रहीं.

पढ़ें- JEE MAIN 2022 : जेईई मेन का रिजल्ट जारी, यहां देखें JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ

जुलाई के हर शिफ्ट में एक विद्यार्थी को मिली हंड्रेड परसेंटाइल- जेईई मेन के दोनों सेशन के परिणामों में कुल 24 विद्यार्थी ऐसे रहे जिनका कुल एनटीए स्कोर 100 परसेंटाइल रहा. इनमें से 14 जून और 10 जुलाई से रहे. बड़ी बात यह है कि जुलाई सेशन में 10 शिफ्टों में हुई बीई-बीटेक परीक्षा में प्रत्येक शिफ्ट में केवल एक विद्यार्थी ही ऐसा रहा जिसका 100 परसेंटाइल रहा. जबकि बीते साल परीक्षाओं में प्रत्येक सेशन में कुल विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो एक ही शिफ्ट के होने के बावजूद 100 परसेंटाइल प्राप्त करते हैं. हालांकि इस वर्ष जेईई मेन जुलाई में हर शिफ्ट से सिर्फ एक विद्यार्थी ने ही 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने सोमवार को देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 का परिणाम (JEE Main Result 2022) जारी कर दिया है. इस घोषित किए गए रिजल्ट का एनालिसिस (JEE Main Result 2022 Analysis) करने पर सामने आया है कि 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा आउटसाइड इंडिया के भी टॉपर की घोषणा की गई है. इस सूची में 51 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें से महज 24 ही 100 परसेंटाइल वाले हैं. जबकि अन्य 27 विद्यार्थियों के 100 परसेंटाइल से कम अंक आए हैं. ये विद्यार्थी आउटसाइड इंडिया को मिलाकर 23 राज्यों के स्टेट टॉपर हैं. ऐसे में साफ है कि इन 23 राज्यों के स्टेट टॉपर हंड्रेड परसेंटाइल के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. सबसे कम परसेंटाइल लक्ष्यदीप के स्टेट टॉपर मोहम्मद सोहेल एमके को 80.7387 मिली है. बाकी सभी स्टेट के टॉपर 94 परसेंटाइल से ऊपर अंक लेकर आए हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि स्टेट ओपन की सूची में भी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सबसे आगे है. यहां से 5-5 विद्यार्थी शामिल हैं, जबकि राजस्थान स्टेट टॉपर सूची (Rajasthan State Topper List) में 4 विद्यार्थी हैं. इनमें पार्थ भारद्वाज, मयंक मोटवानी, नव्य हिसारिया और कृष्णा शर्मा शामिल है. जबकि उत्तर प्रदेश से दो स्टेट टॉपर बने हैं. असम, बिहार, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और पंजाब से एक-एक टॉपर शामिल है. ये सभी विद्यार्थी 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. जबकि शेष बचे यूनियन टेरिटरी और स्टेट में अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली, दमन दीव, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पांडिचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल और आउटसाइड इंडिया के भी टॉपर के हंड्रेड परसेंटाइल नहीं बनी है.

पढ़ें- JEE Main 2022 Result: ऑल इंडिया तीसरे और राजस्थान में टॉपर रहे पार्थ भारद्वाज बनना चाहते हैं आईएएस

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना रिजल्ट में अव्वल- देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन रिजल्ट में 100 परसेंटाइल में प्रथम स्थान पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना 5-5 स्टूडेंट के साथ रहे हैं. इसमें आंध्रप्रदेश के जून सेशन में 3 और जुलाई सेशन में 2 स्टूडेंट्स शामिल हैं. जबकि तेलंगाना के जून सेशन में 4 और जुलाई सेशन में 1 विद्यार्थी हंड्रेड परसेंटाइल लाया है. दूसरे स्थान पर राजस्थान रहा है, जिसके 4 हंड्रेड परसेंटाइल आए हैं. जून सेशन में एक और जुलाई सेशन में 3 स्टूडेंट्स हंड्रेड परसेंटाइल लेकर आए हैं. तीसरे स्थान पर 2 स्टूडेंट्स के साथ उत्तर प्रदेश रहा है. जिसके जून सेशन में एक और जुलाई में भी एक विद्यार्थी हंड्रेड परसेंटाइल लाया है. चौथे स्थान पर 8 राज्य 1-1 विद्यार्थियों के साथ रहे हैं, जिनमें असम, बिहार हरियाणा, पंजाब, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल शामिल है. इनमें महाराष्ट्र, केरल और बिहार में जुलाई सेशन और असम, हरियाणा, पंजाब, झारखंड और कर्नाटक के विद्यार्थी जून सेशन में हंड्रेड परसेंटाइल लेकर आए हैं.

पढ़ें- JEE MAIN Result Controversy : पहले से दूसरे अटेम्प्ट में बढ़ गई 88 परसेंटाइल तक, NTA से जांच की मांग

परफेक्ट स्कोर के बाद AIR में हुआ टाइ- कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के परिणामों में जिन विद्यार्थियों ने जेईई मेन के दोनों सेशन की परीक्षाएं दी है, उनके दोनों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर को नार्मेलाइज कर ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है. ऑल इंडिया रैंक-1 का फैसला भी अधिकतम अंक पर टाइ लगने के बाद हुआ. एआईआर 1 और 2 पर रहे दोनों स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए. इसके बाद एनटीए ने टाई की परिस्थिति में दिए गए मापदण्डों में से शुरुआती 9 में से 7 मापदण्डों में भी टाइ लगने पर अधिक आयु वाले स्टूडेंट को एआईआर 1 घोषित किया. ऐसे में आंध्र प्रदेश के मेंडा हिमा वासमी को ऑल इंडिया रैंक वन (jee main result 2022 topper) मिली है. जबकि असम की गुवाहाटी निवासी स्नेहा पारीक को एआईआर-2 दी गई है.

पढ़ें- JEE MAIN 2022 के रिजल्ट में गड़बड़झाला, कई विद्यार्थियों को दो AIR हुई जारी...इतिहास में पहली बार ऐसी गड़बड़ी

फिर कम हुई छात्राएं- अमित आहूजा ने बताया कि देश के 31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी एवं 23 जीएफटीआई की लगभग 33 हजार से ज्यादा सीटों पर प्रवेश के लिए हुई जेईई मेन में 9 लाख 5 हजार 590 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें 6, 48,555 छात्र और 2,57,031 छात्राएं शामिल रहीं. परीक्षा में शामिल सामान्य श्रेणी के कुल 3,78,207 विद्यार्थियों में 2,67,982 छात्र और 1,10,224 छात्राएं रही. जनरल ईडब्ल्यूएस के 83,043 विद्यार्थियों में 60,052 छात्र और 22,990 छात्राएं, ओबीसी में 3,27,211 विद्यार्थियों में 2,34,798 छात्र और 92,411 छात्राएं, एससी के 83,938 विद्यार्थियों में 63,125 छात्र और 22,813 छात्राएं और एसटी में 31,191 विद्यार्थियों में 22,598 छात्र और 8593 छात्राएं शामिल है. वहीं, दिव्यांग कैटेगरी में 2480 विद्यार्थियों में 2009 छात्र व 471 छात्राएं शामिल रहीं.

पढ़ें- JEE MAIN 2022 : जेईई मेन का रिजल्ट जारी, यहां देखें JEE Advanced की क्वालीफाई कटऑफ

जुलाई के हर शिफ्ट में एक विद्यार्थी को मिली हंड्रेड परसेंटाइल- जेईई मेन के दोनों सेशन के परिणामों में कुल 24 विद्यार्थी ऐसे रहे जिनका कुल एनटीए स्कोर 100 परसेंटाइल रहा. इनमें से 14 जून और 10 जुलाई से रहे. बड़ी बात यह है कि जुलाई सेशन में 10 शिफ्टों में हुई बीई-बीटेक परीक्षा में प्रत्येक शिफ्ट में केवल एक विद्यार्थी ही ऐसा रहा जिसका 100 परसेंटाइल रहा. जबकि बीते साल परीक्षाओं में प्रत्येक सेशन में कुल विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो एक ही शिफ्ट के होने के बावजूद 100 परसेंटाइल प्राप्त करते हैं. हालांकि इस वर्ष जेईई मेन जुलाई में हर शिफ्ट से सिर्फ एक विद्यार्थी ने ही 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.