कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोविड-19 की दूसरी लहर की भयावहता के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के अप्रैल अटेम्प्ट को स्थगित कर दिया है. अप्रैल 27 से 30 के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया.
पढ़ेंः कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी आए कोरोना की चपेट में, मुख्यमंत्री ने जल्द स्वास्थ्य की कामना की
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में प्रवेश परीक्षा के स्थगन की सूचना के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि विपरीत परिस्थितियों के कारण आगामी परीक्षा तिथियां की घोषणा फिलहाल संभव नहीं है. अगली परीक्षा आयोजन से 15 दिन पूर्व इसकी सूचना जारी कर दी जाएगी.देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों को यह सूचना दी गई है कि एनटीए अभ्यास एप पर अब फुल-लेंथ सिलेबस टेस्ट के साथ ही सब्जेक्ट-वाइज, चैप्टर-वाइज टेस्ट भी उपलब्ध करा दिए गए हैं.
पढ़ेंः Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत
स्टूडेंट्स से अपील की गई है कि वे वर्तमान समय का उपयोग उपरोक्त पेपर्स को हल करने में गुजारें. देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को कोविड-19 की आपदा ने एक जबरदस्त अवसर प्रदान किया है. जेईई मेन अप्रैल अटेंप्ट के स्थगित होने के कारण विद्यार्थियों को मई अटेम्प्ट पर फोकस करने का पर्याप्त समय मिलेगा. साथ ही 15 जून से पूर्व सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन भी संभव नहीं है. ऐसे में विद्यार्थी जेईई मेन मई अटेम्प्ट पर फोकस कर सकते हैं. हालांकि अभी जेईई एडवांस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.