ETV Bharat / city

JEE MAIN 2022: जून सेशन के स्कोर कार्ड जारी, स्नेहा पारीक ने किया परफेक्ट स्कोर...मिले पूरे 300 अंक

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) के जून सेशन के स्कोरकार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार देर रात जारी (June session score card released) कर दिए हैं. जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, कोटा के कोचिंग संस्थान की गुवाहाटी शाखा में पढ़ने वाली स्नेहा पारीक ने जेईई मेन में परफेक्ट स्कोर किया है.

JEE MAIN 2022
JEE MAIN 2022
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 10:45 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) के जून सेशन के स्कोरकार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार देर रात जारी (June session score card released) कर दिए हैं. जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए तीन लिंक वेबसाइट पर 'स्टूडेंट एक्टिविटी' पर जारी किए.

एनटीए ने 6 जुलाई को ही फाइनल आंसर की (Answer Key) जारी कर दी थी, जिसके जरिए अपने जेईई मेन एक्जाम के नम्बर और स्कोर कार्ड तैयार कर सकते थे. हालांकि, वेबसाइट पर जारी होने वाले ऑफिशियल स्कोर कार्ड का लाखों स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे थे. बता दें कि जेईई मेन जून सेशन में करीब 9,30,000 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 14 शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. जिनमें 2 शिफ्ट में बी आर्किटेक्चर और बी प्लानिंग की परीक्षा हुई थी. जबकि 12 शिफ्ट में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की परीक्षा हुई थी. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन देश के 501 और विदेश के 22 शहरों में हुआ था, जिनमें करीब आठ लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

पढ़ें- JEE MAIN 2022: पहले सेशन में रिजल्ट नहीं, केवल स्कोर कार्ड जारी करता है NTA... इस तरह समझें रिजल्ट और स्कोरकार्ड में अंतर

पढ़ें- JEE MAIN 2022: ड्रॉप किए गए चारों सवाल मैथमेटिक्स से, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नों में NTA ने नहीं मानी गड़बड़ी

इन तीन लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड-

  • https://testservices.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-22
  • https://cnr.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-22
  • https://ntaresults.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-22

स्नेहा पारीक ने बनाया परफेक्ट स्कोर- कोटा की कोचिंग संस्थान एलन कॅरियर इंस्टिट्यूट के गुवाहाटी सेंटर पर पढ़ रही स्नेहा पारीक ने परफेक्ट स्कोर किया है. स्नेहा के 300 में से 300 अंक आए हैं. स्नेहा असम के गुवाहाटी में रहती है. उसके पिता राजीव पारेख व्यापारी हैं और मां सरिता पारीक ग्रहणी हैं. स्नेहा का कहना है कि सेल्फ स्टडी और कोचिंग को मिलाकर करीब 12 घंटे पढ़ाई करती थी. स्नेहा दसवीं की परीक्षा भी 95 फीसदी अंकों से पास की थी और वह किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की स्कॉलर भी हैं. स्नेहा का लक्ष्य अब जेईई एडवांस को क्रेक करना है. स्नेहा ने परफेक्ट स्कोर के मूल मंत्र को क्लास रूम में होने वाले डाउट को तुरंत क्लियर करना माना है. उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस टेस्ट और पैटर्न से काफी मदद मिली है. यह जेईई मेन जैसा ही था.

कई स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं 100 परसेंटाइल के ग्रुप में- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी 100 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों और स्टेट टॉपर की सूची जारी नहीं की है. ऐसे में कई स्टूडेंट्स इन सूचियों में शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी अभी केवल इंडिविजुअल रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसे में अभी स्टेट टॉपर, 100 परसेंटाइल और परफेक्ट स्कोर करने वाले विद्यार्थियों की सूची का इंतजार है. कोटा के कोचिंग संस्थान भी अपने विद्यार्थियों की सूची बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) के जून सेशन के स्कोरकार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार देर रात जारी (June session score card released) कर दिए हैं. जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए तीन लिंक वेबसाइट पर 'स्टूडेंट एक्टिविटी' पर जारी किए.

एनटीए ने 6 जुलाई को ही फाइनल आंसर की (Answer Key) जारी कर दी थी, जिसके जरिए अपने जेईई मेन एक्जाम के नम्बर और स्कोर कार्ड तैयार कर सकते थे. हालांकि, वेबसाइट पर जारी होने वाले ऑफिशियल स्कोर कार्ड का लाखों स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे थे. बता दें कि जेईई मेन जून सेशन में करीब 9,30,000 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 14 शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. जिनमें 2 शिफ्ट में बी आर्किटेक्चर और बी प्लानिंग की परीक्षा हुई थी. जबकि 12 शिफ्ट में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की परीक्षा हुई थी. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन देश के 501 और विदेश के 22 शहरों में हुआ था, जिनमें करीब आठ लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

पढ़ें- JEE MAIN 2022: पहले सेशन में रिजल्ट नहीं, केवल स्कोर कार्ड जारी करता है NTA... इस तरह समझें रिजल्ट और स्कोरकार्ड में अंतर

पढ़ें- JEE MAIN 2022: ड्रॉप किए गए चारों सवाल मैथमेटिक्स से, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नों में NTA ने नहीं मानी गड़बड़ी

इन तीन लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड-

  • https://testservices.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-22
  • https://cnr.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-22
  • https://ntaresults.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-22

स्नेहा पारीक ने बनाया परफेक्ट स्कोर- कोटा की कोचिंग संस्थान एलन कॅरियर इंस्टिट्यूट के गुवाहाटी सेंटर पर पढ़ रही स्नेहा पारीक ने परफेक्ट स्कोर किया है. स्नेहा के 300 में से 300 अंक आए हैं. स्नेहा असम के गुवाहाटी में रहती है. उसके पिता राजीव पारेख व्यापारी हैं और मां सरिता पारीक ग्रहणी हैं. स्नेहा का कहना है कि सेल्फ स्टडी और कोचिंग को मिलाकर करीब 12 घंटे पढ़ाई करती थी. स्नेहा दसवीं की परीक्षा भी 95 फीसदी अंकों से पास की थी और वह किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की स्कॉलर भी हैं. स्नेहा का लक्ष्य अब जेईई एडवांस को क्रेक करना है. स्नेहा ने परफेक्ट स्कोर के मूल मंत्र को क्लास रूम में होने वाले डाउट को तुरंत क्लियर करना माना है. उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस टेस्ट और पैटर्न से काफी मदद मिली है. यह जेईई मेन जैसा ही था.

कई स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं 100 परसेंटाइल के ग्रुप में- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी 100 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों और स्टेट टॉपर की सूची जारी नहीं की है. ऐसे में कई स्टूडेंट्स इन सूचियों में शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी अभी केवल इंडिविजुअल रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसे में अभी स्टेट टॉपर, 100 परसेंटाइल और परफेक्ट स्कोर करने वाले विद्यार्थियों की सूची का इंतजार है. कोटा के कोचिंग संस्थान भी अपने विद्यार्थियों की सूची बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Jul 11, 2022, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.