कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 को लेकर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज इसके अटेम्प्ट और परीक्षा तिथि को लेकर घोषणा कर दी है. सूचना के अनुसार, इस बार जेईई मेन परीक्षा में दो अटेम्प्ट (JEE Main exam in Two attempts in 2022) होंगे. पहला अटेम्प्ट अप्रैल और दूसरा मई माह में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन 2022 के अप्रैल अटेंम्प्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन आज से ही शुरू हो गए हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जेईई मेन 2022 परीक्षा को लेकर इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया है. इसके अनुसार जेईई मेन का पहला अटेम्प्ट अप्रैल और दूसरा अटेम्प्ट मई में आयोजित होगा. इसके बाद ऑल इंडिया रैंक निकाली जाएगी और उसी के आधार पर जेईई एडवांस के लिए विद्यार्थियों को क्वालीफाई किया जाएगा.
जेईई मेन 2022 का पहला अटेम्प्ट 16 से 21 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. दूसरा अटेंप्ट 24 से 29 मई के मध्य आयोजित होगा. आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए पहले ही तारीख की घोषणा हो चुकी है. यह परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की (JEE Advanced 2022 exam date) जाएगी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी जल्द ही जेईई मेन परीक्षा की भी तारीख और अटेम्प्ट के बारे में सूचना जारी करेगा. बीते साल इसके चार अटेम्प्ट आयोजित किए गए थे.
आवेदन शुरू, 31 मार्च अंतिम तारीख: कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2022 के अप्रैल अटेंप्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन आज से ही शुरू हो गए हैं. यह ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च शाम 5:00 बजे तक जारी रहेंगे. इसके साथ ही स्टूडेंट्स 31 मार्च रात 11:30 बजे तक ऑनलाइन फीस भी जमा करा सकेगा. जेईई मेन 2022 भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर ही आयोजित की जाएगी.
90 में से करने होंगे 75 प्रश्न, बदल गया पैटर्न: कोटा के निजी कोचिंग के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि बीते साल की तरह बीटेक के लिए 90 प्रश्न एग्जाम में पूछे जाएंगे. इसमें प्रत्येक विषय के दो सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के 20-20 प्रश्न एमसीक्यू होंगे. सेक्शन बी में प्रत्येक विषय से 10-10 प्रश्न न्यूमेरिक वैल्यू बेस्ड पूछे जाएंगे. सेक्शन बी में 10 में से कोई 5 प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे. इस प्रकार 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न विद्यार्थियों को हल करने होंगे.
बीआर्क के प्रश्न पत्र में 82 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें मैथमेटिक्स ए और बी पार्ट 2 में विभाजित होगा. जिसमें ए में 20 और बी में 10 प्रश्न आएंगे. यहां पर भी पार्ट बी में पांच प्रश्न करने होंगे. जबकि एप्टिट्यूड पार्ट में 50 और ड्रॉइंग टेस्ट में 2 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसी तरह से बी प्लानिंग में 105 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे. मैथमेटिक्स के पार्ट ए में 20 और बी में 10 प्रश्न होंगे. बी पार्ट में 5 प्रश्न करने होंगे. इसी तरह से एप्टिट्यूड टेस्ट में 50 और प्लानिंग पार्ट में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. सही उत्तर देने पर विद्यार्थियों को 4 अंक एवं गलत उत्तर देने पर 1 अंक की ऋणात्मक मार्किंग होगी. इस वर्ष ऋणात्मक मार्किंग प्रणाली प्रत्येक प्रश्न पर लागू होगी. जबकि गत वर्ष तक न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों पर ऋणात्मक मार्किंग नहीं होती थी.
पढ़ें: JEE ADVANCE Exam : सिलेबस में हुआ बदलाव, 2023 से होगा लागू...
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगी एग्जाम सेंटर के शहर: पहले अटेम्प्ट के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में एग्जाम सेंटर के शहरों की घोषणा कर दी जाएगी. साथ ही अप्रैल के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ ही रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, आंसर की और फाइनल रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.
दूसरे टेस्ट के लिए 8 अप्रैल से होगा आवेदन शुरू: जेईई मेन 2022 के दूसरे अटेम्प्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 8 अप्रैल से की जा सकती है. 3 मई शाम 5:00 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं. 3 मई को रात 11:30 तक फीस जमा की जा सकती है. दूसरे अटेम्प्ट के एग्जाम सेंटर के शहरों की घोषणा मई के दूसरे सप्ताह में की जाएगी. मई के तीसरे सप्ताह में स्टूडेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ ही रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट, आंसर की और फाइनल रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.