कोटा. शहर के कुन्हाड़ी इलाके में स्थित बिजासन माता मंदिर पर हर साल नवरात्री का मेला लगता है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आते हैं. इस बार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉक डाउन है, जिसके चलते पूरा एरिया ही सुनसान पड़ा हुआ है.
आसपास के लोग मंदिर तो पहुंच रहे हैं, लेकिन वह मंदिर के बाहर से ही धोक लगाकर वापस अपने घरों को जा रहे हैं. यहां तक कि कई श्रद्धालु ऐसे थे, जो मंदिर के बाहर दीवार पर ही पूजा अर्चना करते हुए निकल गए.
यह भी पढ़ेंः कोटा: लॉकडाउन के दौरान दमकल की गाड़ियों से किया जा रहा सड़कों को सेनेटाइज
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मंदिर में लॉक डाउन की सूचना चस्पा कर दी गई है. सुबह पुलिस मंदिर में आई थी और पुजारी से आग्रह किया गया था. इसके बाद ही मंदिर को लॉक कर वे चले गए. उन्होंने सुबह मंदिर में पूजा जरूर की थी. वहीं मंदिर में जहां हजारों श्रद्धालु पहले नवरात्रा के अवसर पर नजर आते थे, इस बार पूरी तरह से बंद है. अंदर एक भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः कोटा: चैत्र नवरात्र पर मंदिरों और घरों में हुई घट स्थापना, CORONA वायरस खत्म करने के लिए मां से की प्रार्थना
यहां तक की मंदिर के बाहर जहां पर रौनक रहा करती थी, पूजा, प्रसाद और अन्य सामग्री की दुकानें भी यहां पर हैं. जो पूरी तरह से बंद है, क्योंकि एक भी व्यक्ति सामग्री की खरीद नहीं करने आ रहा है. इक्के दुक्के लोग जो आ रहे हैं, वह मंदिर के बाहर ही पूजा कर रहे हैं. जो लोग बाहर दर्शन कर रहे हैं, वे भी एक दूसरे से दूरी बनाकर ही खड़े हुए हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि यह उनकी कुलदेवी भी है और नवरात्रा के अवसर पर कुलदेवी की पूजा करनी होती है, लेकिन जब कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इतना बड़ी मुहिम पूरे देश भर में चल रही है, तो वह भी इस बार मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर लौट जाएंगे.