कोटा. एमबीएस अस्पताल में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. इसमें अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है. मृतका का शव काफी देर तक गलियारे में ही पड़ा रहा. ऐसे में महिला के सम्पर्क आये डॉक्टर और स्टॉफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया.
गौरतलब है कि कोटा के अनंतपुरा से एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल लेकर आये, जंहा उसकी मौत हो गई. इस पर महिला का शव मोर्चरी में शिफ्ट करने के लिए गैलरी में पड़ा रहा. बाद में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली.
यह भी पढ़ेंः कोढ़ में खाज: SDM से शिकायत के बाद मिला आटा...उसमें भी निकल गया कीड़ा
वहीं चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. महिला का शव काफी देर तक गैलरी मे ही पड़ा रहा, जिससे आने जाने में कई लोग उसके सम्पर्क में हो कर निकले. वहीं अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
8 मार्च को बिजौलिया से कोटा आई थी वृद्धा, वह यहीं संक्रमित मिली. उसका टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज की रैपिड रेस्पॉन्स टीम अनंतपुरा में उस मोहल्ले में पहुंची, जहां वह वृद्धा रह रही थी. वहीं महिला से सम्पर्क में आने वाले डाक्टरो को क्वॉरेंटाइन करवाया गया है.