ETV Bharat / city

JK लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में मौत का आंकड़ा पहुंचा 91, बीते 6 दिनों में 14 और बच्चों की मौत - 91 children died in december

जेके लोन अस्पताल में अभी भी बच्चों की मौत के सिलसिला नहीं रुक रहा है. 24 दिसंबर तक यहां पर 71 बच्चों की मौत हुई थी, वहीं 23 से 24 दिसंबर तक 10 बच्चों की मौत 2 दिन में ही हो गई थी. इस पर ही हंगामा मचा हुआ है, लेकिन 25 से 30 दिसंबर तक भी 14 और बच्चों की मौत जेके लोन अस्पताल में हुई है, जिनमें से 6 बच्चों की मौत तो एक ही दिन 28 दिसंबर को हुई है.

jk loan hospital  news in kota  children death news  91 children died in december  december month news
JK लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में मौत का आंकड़ा पहुंचा 91
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:45 AM IST

कोटा. जिले के जेके लोन अस्पताल में 48 घंटों में 10 बच्चों की मौत का मामला पूरे देश भर में छाया हुआ है. इस पर राजनीतिक दल अपनी-अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सरकार बचाव में जुटी हुई है, तो भाजपा लगातार सरकार के ऊपर हमले कर रही है.

JK लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में मौत का आंकड़ा पहुंचा 91

इसके साथ ही जेके लोन अस्पताल में अभी भी बच्चों की मौत के सिलसिला नहीं रुक रहा है. 24 दिसंबर तक यहां पर 71 बच्चों की मौत हुई थी, वहीं 23 से 24 दिसंबर तक 10 बच्चों की मौत 2 दिन में ही हो गई थी. इस पर ही हंगामा मचा हुआ है, लेकिन 25 से 30 दिसंबर तक भी 14 और बच्चों की मौत जेकेलोन अस्पताल में हुई है, जिनमें से 6 बच्चों की मौत तो एक ही दिन 28 दिसंबर को हुई है.

यह भी पढ़ेंः कोटा में बच्चों की मौत के मामले पर राजनीति करना बंद करे विपक्ष: रघु शर्मा

बीते 6 दिनों में हुई मौत की बात की जाए तो सात बच्चों की मौत पीडियाट्रिक आईसीयू में हुई है. वहीं नौ बच्चों की मौत नियों-नेटल आईसीयू में हुई है. बता दें कि इस साल जेकेलोन अस्पताल में अब तक 955 बच्चों की मौत उपचार के दौरान हो चुकी है. हालांकि यह आंकड़ा पिछले 6 साल में सबसे कम है.

चिकित्सक कर रहे दावा गंभीर थे इसलिए हुई मृत्यु...

सभी मौतों के मामले में चिकित्सक सीधे तौर पर तो कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन उनका तर्क है कि बच्चों की मौत उनके गंभीर रूप से बीमार होने के चलते हुई है. साथ ही अधिकांश बच्चे दूसरी यूनिट से रेफर हो कर आए थे. कोटा में अधिकांश बच्चे बाहर से रेफर होकर आते हैं. कोटा मेडिकल कॉलेज में जहां पर झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां के साथ मध्यप्रदेश के एडज्वाइनिंग एरिया के मरीज आते हैं. इस प्रकार है अस्पताल में मौतों का आंकड़ा दिन - पीडियाट्रिक आईसीयू- नियोंनेटल आईसीयू 25 दिसंबर- 1 - 0

  • 26 दिसंबर - 1 - 2
  • 27 दिसंबर - 1 - 1
  • 28 दिसंबर - 2 - 4
  • 29 दिसंबर - 1 - 1
  • 30 दिसम्बर - 1 - 1

कुल - 7 - 9

कोटा. जिले के जेके लोन अस्पताल में 48 घंटों में 10 बच्चों की मौत का मामला पूरे देश भर में छाया हुआ है. इस पर राजनीतिक दल अपनी-अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सरकार बचाव में जुटी हुई है, तो भाजपा लगातार सरकार के ऊपर हमले कर रही है.

JK लोन अस्पताल में दिसंबर महीने में मौत का आंकड़ा पहुंचा 91

इसके साथ ही जेके लोन अस्पताल में अभी भी बच्चों की मौत के सिलसिला नहीं रुक रहा है. 24 दिसंबर तक यहां पर 71 बच्चों की मौत हुई थी, वहीं 23 से 24 दिसंबर तक 10 बच्चों की मौत 2 दिन में ही हो गई थी. इस पर ही हंगामा मचा हुआ है, लेकिन 25 से 30 दिसंबर तक भी 14 और बच्चों की मौत जेकेलोन अस्पताल में हुई है, जिनमें से 6 बच्चों की मौत तो एक ही दिन 28 दिसंबर को हुई है.

यह भी पढ़ेंः कोटा में बच्चों की मौत के मामले पर राजनीति करना बंद करे विपक्ष: रघु शर्मा

बीते 6 दिनों में हुई मौत की बात की जाए तो सात बच्चों की मौत पीडियाट्रिक आईसीयू में हुई है. वहीं नौ बच्चों की मौत नियों-नेटल आईसीयू में हुई है. बता दें कि इस साल जेकेलोन अस्पताल में अब तक 955 बच्चों की मौत उपचार के दौरान हो चुकी है. हालांकि यह आंकड़ा पिछले 6 साल में सबसे कम है.

चिकित्सक कर रहे दावा गंभीर थे इसलिए हुई मृत्यु...

सभी मौतों के मामले में चिकित्सक सीधे तौर पर तो कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन उनका तर्क है कि बच्चों की मौत उनके गंभीर रूप से बीमार होने के चलते हुई है. साथ ही अधिकांश बच्चे दूसरी यूनिट से रेफर हो कर आए थे. कोटा में अधिकांश बच्चे बाहर से रेफर होकर आते हैं. कोटा मेडिकल कॉलेज में जहां पर झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां के साथ मध्यप्रदेश के एडज्वाइनिंग एरिया के मरीज आते हैं. इस प्रकार है अस्पताल में मौतों का आंकड़ा दिन - पीडियाट्रिक आईसीयू- नियोंनेटल आईसीयू 25 दिसंबर- 1 - 0

  • 26 दिसंबर - 1 - 2
  • 27 दिसंबर - 1 - 1
  • 28 दिसंबर - 2 - 4
  • 29 दिसंबर - 1 - 1
  • 30 दिसम्बर - 1 - 1

कुल - 7 - 9

Intro:जेके लोन अस्पताल में अभी भी बच्चों की मौत के सिलसिला नहीं रुक रहा है. 24 दिसंबर तक यहां पर 71 बच्चों की मौत हुई थी, वही 23 से 24 दिसंबर तक 10 बच्चों की मौत 2 दिन में ही हो गई थी. इस पर ही हंगामा मचा हुआ है, लेकिन 25 से 30 दिसंबर तक भी 14 और बच्चों की मौत जेकेलोन अस्पताल में हुई है. जिनमें से 6 बच्चों की मौत तो एक ही दिन 28 दिसंबर को हुई है.


Body:कोटा. कोटा के जेके लोन अस्पताल में 48 घंटों में 10 बच्चों की मौत का मामला पूरे देश भर में छाया हुआ है. इस पर राजनीतिक दल अपनी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सरकार बचाव में जुटी हुई है, तो भाजपा लगातार सरकार के ऊपर हमले कर रही है. इसके साथ ही जेके लोन अस्पताल में अभी भी बच्चों की मौत के सिलसिला नहीं रुक रहा है. 24 दिसंबर तक यहां पर 71 बच्चों की मौत हुई थी, वही 23 से 24 दिसंबर तक 10 बच्चों की मौत 2 दिन में ही हो गई थी. इस पर ही हंगामा मचा हुआ है, लेकिन 25 से 30 दिसंबर तक भी 14 और बच्चों की मौत जेकेलोन अस्पताल में हुई है. जिनमें से 6 बच्चों की मौत तो एक ही दिन 28 दिसंबर को हुई है. बीते 6 दिनों में हुई मौत की बात की जाए तो सात बच्चों की मौत पीडियाट्रिक आईसीयू में हुई है वहीं नौ बच्चों की मौत नियों-नेटल आईसीयू में हुई है आपको बता दें कि इस साल जेकेलोन अस्पताल में अब तक 955 बच्चों की मौत उपचार के दौरान हो चुकी है हालांकि यह आंकड़ा पिछले 6 साल में सबसे कम है.


Conclusion:चिकित्सक कर रहे दावा गंभीर थे इसलिए हुई मृत्यु सभी मौतों के मामले में चिकित्सक सीधे तौर पर तो कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन उनका तर्क है कि बच्चों की मौत उनके गंभीर रूप से बीमार होने के चलते हुई है. साथ ही अधिकांश बच्चे दूसरी यूनिट से रेफर हो कर आए थे. कोटा में अधिकांश बच्चे बाहर से रेफर होकर आते है. कोटा मेडिकल कॉलेज में जहां पर झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां के साथ मध्यप्रदेश के एडज्वाइनिंग एरिया के मरीज आते हैं. इस प्रकार है अस्पताल में मौतों का आंकड़ा दिन - पीडियाट्रिक आईसीयू- नियोंनेटल आईसीयू 25 दिसंबर - 1 - 0 26 दिसंबर - 1 - 2 27 दिसंबर - 1 - 1 28 दिसंबर - 2 - 4 29 दिसंबर - 1 - 1 30 दिसम्बर - 1 - 1 कुल - 7 - 9
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.