कोटा. कोटा-झालावाड़ रोड़ पर केवल नगर के पास रविवार को वैन और मोटर साइकिल में आमने-सामने से टक्कर हो गई थी. इस दौरान तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं आनन-फानन में राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया.
अनंतपुरा थाना एएसआई लाभचंद ने बताया कि कोटा-झालावाड़ रोड पर हुए हादसे में तीन युवक घायल हो गए थे. घायलों में शाहरुख, आशिफ और फैजान नाम के युवक थे. तीन युवकों को एंबुलेंस 108 की सहायता से कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां शाहरुख की इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः कोटा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 3 युवक गंभीर
युवक की मौत के बाद पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया. उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं आशिफ और फैजान का इलाज जारी है. अनंतपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.