ETV Bharat / city

SPECIAL : हाड़ौती के बांधों को मानसून का इंतजार, 80 में से 23 बांधों में बचा नाम मात्र पानी...55 पूरी तरह से सूखे - कोटा बैराज

हाड़ौती क्षेत्र के बांध इन-दिनों मानसून (monsoon) का इंतजार कर रहे है. जहां हाड़ौती (Hadoti) के 80 बांधों में से सिर्फ 23 बांधों में नाम मात्र का पानी (nominal water) बचा है. शेष सभी बांध पूरी तरह से सूख चुके है. जिसके बाद अब बांधों को संजीवनी रूपी अमृत पानी के लिए मानसून (monsoon) का इंतजार है.

कोटा हाड़ौती बांधों को बारिश का इंतजार, Kota Hadoti dams waiting for rain
हाड़ौती के बांधों को मानसून का इंतजार
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:32 AM IST

कोटा. बारिश (Rain) का इंतजार सभी को है, लेकिन हाड़ौती (Hadoti) में फिलहाल मानसून (Monsoon) ने दस्तक नहीं दी है. हल्की चहल कदमी हुई है, जिसमें कुछ इलाकों में बारिश जरूर हुई है, लेकिन इस बारिश से बांधों को कोई फायदा नहीं मिला है. जहां हाड़ौती में जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के अधीन आने वाले 80 बड़े और छोटे बांधों में 55 बांध पूरी तरह से सूखे हैं. इनमें बड़े बांधों की बात की जाए तो 24 बांध पूरी तरह से सूखे पड़े हुए हैं. साल भर बहने वाली चंबल नदी को छोड़कर अन्य सभी नदियों के बांध लगभग सूखे ही हैं. वहीं छोटे-बड़े 23 बांधों में भी नाममात्र ही पानी है.

कोटा हाड़ौती बांधों को बारिश का इंतजार, Kota Hadoti dams waiting for rain
बांधों में पानी न के बराबर

पढ़ें- Special : साहब! सीवर और नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, सुनिए झालावाड़ शहर में दूषित पानी पी रहे लोगों का दर्द

चंबल नदी के दो बड़े बांध आधे भरे

चंबल नदी (Chambal River) पर भराव क्षमता के 2 बड़े बांध है, जिनमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर बांध (Gandhi Sagar Dam) है, जो अपनी क्षमता का आधा भरा हुआ है. उसकी कुल सप्ताह 7,324 मिलीयन क्यूबिक मीटर है. यह चंबल नदी का सबसे बड़ा बांध है. इसमें अभी 3,621 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी है, इसी तरह से दूसरा बड़ा बांध चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित राणा प्रताप सागर (Rana Pratap Sagar) बांध है. जिसकी कुल क्षमता 2,905 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जबकि वर्तमान स्थिति में यह करीब 60 फीसदी 2,095 मिलियन क्यूबिक मीटर भरा हुआ है. चंबल नदी के दो अन्य बांध जवाहर सागर (Jawahar Sagar) और कोटा बैराज क्षमता से कुछ ही खाली है.

कोटा हाड़ौती बांधों को बारिश का इंतजार, Kota Hadoti dams waiting for rain
बांध की स्थिति

24 बड़े बांधों में नहीं है बिल्कुल भी पानी

हाड़ौती के बड़े बांधों की बात की जाए, जिनमें 4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा भराव क्षमता के जो बांध है, उनमें से 24 बांध पूरी तरह से सूखे पड़े हैं. सूखे बड़े बांधों की बात की जाए तो बारां जिले के बैथली, गोपालपुरा, बिलास, उम्मेद सागर, हिंगलोट, इकलेरा सागर, कालीकोट छतरपुरा और उतावली बांध पूरी तरह से सूखे पड़े हुए हैं. इसी तरह से बूंदी जिले में बरधा बांध, बूंदी का गोठड़ा, डूंगरी, पैबालपुरा, चाकन अभयपुरा, बड़ानयागांव, पैच की बावड़ी, मछाली, इंदिरानी और रुणीजा बांध सूखे पड़े हैं. इसी तरह से झालावाड़ जिले में सरनखेड़ी, कनवाड़ा, सारोला और मुंडालिया खेड़ी बांध खाली है.

कोटा हाड़ौती बांधों को बारिश का इंतजार, Kota Hadoti dams waiting for rain
बांध की क्षमता

इन बड़े डैम में नाममात्र का पानी

4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर क्षमता वाले बांधों में इसी तरह से बारां जिले के ल्यासी, रतन, बूंदी जिले के गुड़ा, भीमलत, झालावाड़ जिले के छापी, भीमसागर, राजगढ़, कालीसिंध, चावली, पीपलाद, गागरिन, गुलखेड़ी, कालीखार, भूमानी, रेवा, कोटा जिले के आलनिया डैम में नाममात्र का पानी है.

कोटा हाड़ौती बांधों को बारिश का इंतजार, Kota Hadoti dams waiting for rain
बारिश की औसत

पढ़ें- सावधान! सोशल साइट पर नौकरी ढूंढ रहे युवक के साथ ठगी

छोटे बांध पूरी तरह से सूखे

इसी तरह से 4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर भराव क्षमता से कम वाले करीब 37 बांध हाड़ौती के चारों जिलों में है. जिनमें से बारां जिले के 8, बूंदी जिले में 10, झालावाड़ जिले में 17 और कोटा जिले में 2 बांध स्थित है. इनमें से 31 बांध पूरी तरह से सूखे पड़े हैं, वही 6 बांधों में नाम मात्र का पानी है.

कोटा. बारिश (Rain) का इंतजार सभी को है, लेकिन हाड़ौती (Hadoti) में फिलहाल मानसून (Monsoon) ने दस्तक नहीं दी है. हल्की चहल कदमी हुई है, जिसमें कुछ इलाकों में बारिश जरूर हुई है, लेकिन इस बारिश से बांधों को कोई फायदा नहीं मिला है. जहां हाड़ौती में जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के अधीन आने वाले 80 बड़े और छोटे बांधों में 55 बांध पूरी तरह से सूखे हैं. इनमें बड़े बांधों की बात की जाए तो 24 बांध पूरी तरह से सूखे पड़े हुए हैं. साल भर बहने वाली चंबल नदी को छोड़कर अन्य सभी नदियों के बांध लगभग सूखे ही हैं. वहीं छोटे-बड़े 23 बांधों में भी नाममात्र ही पानी है.

कोटा हाड़ौती बांधों को बारिश का इंतजार, Kota Hadoti dams waiting for rain
बांधों में पानी न के बराबर

पढ़ें- Special : साहब! सीवर और नालों का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, सुनिए झालावाड़ शहर में दूषित पानी पी रहे लोगों का दर्द

चंबल नदी के दो बड़े बांध आधे भरे

चंबल नदी (Chambal River) पर भराव क्षमता के 2 बड़े बांध है, जिनमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर बांध (Gandhi Sagar Dam) है, जो अपनी क्षमता का आधा भरा हुआ है. उसकी कुल सप्ताह 7,324 मिलीयन क्यूबिक मीटर है. यह चंबल नदी का सबसे बड़ा बांध है. इसमें अभी 3,621 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी है, इसी तरह से दूसरा बड़ा बांध चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित राणा प्रताप सागर (Rana Pratap Sagar) बांध है. जिसकी कुल क्षमता 2,905 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जबकि वर्तमान स्थिति में यह करीब 60 फीसदी 2,095 मिलियन क्यूबिक मीटर भरा हुआ है. चंबल नदी के दो अन्य बांध जवाहर सागर (Jawahar Sagar) और कोटा बैराज क्षमता से कुछ ही खाली है.

कोटा हाड़ौती बांधों को बारिश का इंतजार, Kota Hadoti dams waiting for rain
बांध की स्थिति

24 बड़े बांधों में नहीं है बिल्कुल भी पानी

हाड़ौती के बड़े बांधों की बात की जाए, जिनमें 4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर से ज्यादा भराव क्षमता के जो बांध है, उनमें से 24 बांध पूरी तरह से सूखे पड़े हैं. सूखे बड़े बांधों की बात की जाए तो बारां जिले के बैथली, गोपालपुरा, बिलास, उम्मेद सागर, हिंगलोट, इकलेरा सागर, कालीकोट छतरपुरा और उतावली बांध पूरी तरह से सूखे पड़े हुए हैं. इसी तरह से बूंदी जिले में बरधा बांध, बूंदी का गोठड़ा, डूंगरी, पैबालपुरा, चाकन अभयपुरा, बड़ानयागांव, पैच की बावड़ी, मछाली, इंदिरानी और रुणीजा बांध सूखे पड़े हैं. इसी तरह से झालावाड़ जिले में सरनखेड़ी, कनवाड़ा, सारोला और मुंडालिया खेड़ी बांध खाली है.

कोटा हाड़ौती बांधों को बारिश का इंतजार, Kota Hadoti dams waiting for rain
बांध की क्षमता

इन बड़े डैम में नाममात्र का पानी

4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर क्षमता वाले बांधों में इसी तरह से बारां जिले के ल्यासी, रतन, बूंदी जिले के गुड़ा, भीमलत, झालावाड़ जिले के छापी, भीमसागर, राजगढ़, कालीसिंध, चावली, पीपलाद, गागरिन, गुलखेड़ी, कालीखार, भूमानी, रेवा, कोटा जिले के आलनिया डैम में नाममात्र का पानी है.

कोटा हाड़ौती बांधों को बारिश का इंतजार, Kota Hadoti dams waiting for rain
बारिश की औसत

पढ़ें- सावधान! सोशल साइट पर नौकरी ढूंढ रहे युवक के साथ ठगी

छोटे बांध पूरी तरह से सूखे

इसी तरह से 4.25 मिलियन क्यूबिक मीटर भराव क्षमता से कम वाले करीब 37 बांध हाड़ौती के चारों जिलों में है. जिनमें से बारां जिले के 8, बूंदी जिले में 10, झालावाड़ जिले में 17 और कोटा जिले में 2 बांध स्थित है. इनमें से 31 बांध पूरी तरह से सूखे पड़े हैं, वही 6 बांधों में नाम मात्र का पानी है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.