कोटा. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन शनिवार को कोटा दौरे पर आएंगे. वह हाड़ौती संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसकी तैयारियां कोटा के मेनाल रेजीडेंसी में पूरी कर ली गई है. यहां पर पूरी तरह से मीटिंग के लिए परिसर को तैयार कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिसका सूची में नाम है, उसको ही अंदर भेजा जाएगा.
साथ ही अलग-अलग बैठकों के दौर यहां पर चलेंगे. जिनमें सबसे पहले कोटा शहर और देहात की मीटिंग आयोजित होगी. इसके बाद बारां, बूंदी और झालावाड़ जिले के नेताओं की बैठक होगी. उनसे अजय माकन यहां पर संवाद करेंगे. इनमें चुनाव लड़ चुके या विधायक भी शामिल होंगे. इसके अलावा जिले की कार्यकारिणी के कुछ सदस्य को बुलाया गया है. साथ ही कोटा के उत्तर और दक्षिण नगर निगम के दोनों महापौर और पार्षदों के साथ भी वह मुलाकात कोटा में करेंगे.
इस बैठक में भाग लेने के लिए जयपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, कोटा के प्रभारी और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, खेल और युवा मंत्री अशोक चांदना शामिल होंगे. इनके साथ एआईसीसी के सचिव और राजस्थान के प्रभारी तरुण कुमार भी कोटा आ रहे हैं.
पढे़ं- कांग्रेस स्थापना दिवस पर किसानों से होगा संवाद, मंत्री-विधायक और नेता होंगे शामिल
कोटा दौरे पर आ रहे कांग्रेस के सभी नेताओं का बूंदी के बाद कोटा जिले में प्रवेश पर भव्य स्वागत किया जाएगा. बल्लोप से मेनाल रेजिडेंसी के बीच में करीब 10 जगह पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए खड़े हैं. इस कार्यक्रम से मीडिया को भी दूर रखा गया है. केवल शाम को 5:00 बजे एक पत्रकार वार्ता रखी गई है. अंदर मीडिया को अभी तक फिलहाल किसी तरह का कोई प्रवेश नहीं देने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं.