ETV Bharat / city

कोटा : जांच करने पहुंचे गृह सचिव ने कहा- भीड़ में पथराव होने के चलते हुआ था लाठीचार्ज - कोटा की ताजा हिंदी खबर

राज्य सरकार के निर्देश पर गृह सचिव एनएल मीणा ने अधिकारियों और घायलों के बयान लिए हैं. इसमें पुलिस अधिकारी घायल और मौके पर मौजूद अन्य लोगों के बयान लिए जाएंगे. गृह सचिव मीणा ने बताया कि अभी और अधिकारियों के बयान लेने बाकी हैं. जिसके बाद जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी जाएगी. रिपोर्ट कब तक सौंपी जाएगी इस पर उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में ही वे रिपोर्ट सौंप देंगे

कोटा में लाठी चार्ज, lathi charge in kota
गृह सचिव एनएल मीणा
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 3:53 PM IST

कोटा. नगर निगम चुनाव में कोटा दक्षिण के भाजपा पार्षदों की बस को रोकने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच करने के लिए गृह सचिव एनएल मीणा कोटा पहुंचे हुए हैं. उन्होंने पहले सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों और घायलों के बयान लिए. साथ ही देर रात को उन्होंने एमबीएस अस्पताल में जाकर घायलों से प्रारंभिक जानकारी ली.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुई लाठी चार्ज मामलें की जांच करने पहुंचे गृह सचिव एनएल मीणा

कोटा में पत्रकारों से बातचीत में गृह सचिव एनएल मीणा ने बताया कि उन्होंने देर रात अस्पताल में भर्ती कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर आज घटना से जुड़े सभी वीडियो देखें है. लाठीचार्ज के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों के बयान लिए. अब तक कि जांच में सामने आया है कि घटना के समय जिस बस में भाजपा के पार्षद थे, उसके पास काफी भीड़ जमा थी, जहां भीड़ में काफी आक्रोश था और कुछ पत्थर भी बस पर फेंके गए थे जो वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं. तभी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

पढ़ेंः जोधपुर हादसा: फैक्ट्री मालिक सहित ठेकेदार पर मामला दर्ज, पूरे मामले में जांच शुरू

गृह सचिव मीणा ने बताया कि अभी और अधिकारियों के बयान लेने बाकी हैं. जिसके बाद जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी जाएगी. रिपोर्ट कब तक सौंपी जाएगी इस पर उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में ही वे रिपोर्ट सौंप देंगे. जिसमें पुलिस और घायल पक्ष के साथ-साथ अन्य लोगों के बयान भी पंजीबद्ध किए जाएंगे. बुधवार सुबह सर्किट हाउस में गृह सचिव मीना ने अधिकारियों के बयान दर्ज किए. जिसमे कोटा संभागीय आयुक्त केसी मीणा, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, डीआईजी रवि दत्त गौड़, एसपी गौरव यादव, एडिशनल एसपी प्रवीण जैन व राजेश मील भी मौजूद थे.

पढ़ेंः कोटा में गृह सचिव ने घायल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से लिए बयान, पुलिस लाठीचार्ज में हुए थे जख्मी

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से लाठीचार्ज की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्होंने सीएमओ में बात की और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस लाठीचार्ज पर पुलिस की लापरवाही बताई थी. जिसके बाद ही कोटा में जांच के लिए गृह सचिव मीणा को भेजा गया है.

कोटा. नगर निगम चुनाव में कोटा दक्षिण के भाजपा पार्षदों की बस को रोकने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की जांच करने के लिए गृह सचिव एनएल मीणा कोटा पहुंचे हुए हैं. उन्होंने पहले सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों और घायलों के बयान लिए. साथ ही देर रात को उन्होंने एमबीएस अस्पताल में जाकर घायलों से प्रारंभिक जानकारी ली.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुई लाठी चार्ज मामलें की जांच करने पहुंचे गृह सचिव एनएल मीणा

कोटा में पत्रकारों से बातचीत में गृह सचिव एनएल मीणा ने बताया कि उन्होंने देर रात अस्पताल में भर्ती कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर आज घटना से जुड़े सभी वीडियो देखें है. लाठीचार्ज के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों के बयान लिए. अब तक कि जांच में सामने आया है कि घटना के समय जिस बस में भाजपा के पार्षद थे, उसके पास काफी भीड़ जमा थी, जहां भीड़ में काफी आक्रोश था और कुछ पत्थर भी बस पर फेंके गए थे जो वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं. तभी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

पढ़ेंः जोधपुर हादसा: फैक्ट्री मालिक सहित ठेकेदार पर मामला दर्ज, पूरे मामले में जांच शुरू

गृह सचिव मीणा ने बताया कि अभी और अधिकारियों के बयान लेने बाकी हैं. जिसके बाद जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी जाएगी. रिपोर्ट कब तक सौंपी जाएगी इस पर उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में ही वे रिपोर्ट सौंप देंगे. जिसमें पुलिस और घायल पक्ष के साथ-साथ अन्य लोगों के बयान भी पंजीबद्ध किए जाएंगे. बुधवार सुबह सर्किट हाउस में गृह सचिव मीना ने अधिकारियों के बयान दर्ज किए. जिसमे कोटा संभागीय आयुक्त केसी मीणा, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, डीआईजी रवि दत्त गौड़, एसपी गौरव यादव, एडिशनल एसपी प्रवीण जैन व राजेश मील भी मौजूद थे.

पढ़ेंः कोटा में गृह सचिव ने घायल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से लिए बयान, पुलिस लाठीचार्ज में हुए थे जख्मी

बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से लाठीचार्ज की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्होंने सीएमओ में बात की और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस लाठीचार्ज पर पुलिस की लापरवाही बताई थी. जिसके बाद ही कोटा में जांच के लिए गृह सचिव मीणा को भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.