ETV Bharat / city

कोटा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मौसा भांजे को कुचला, दोनों की हुई मौके पर मौत - एमबीएस अस्पताल

कोटा में बुधवार को नेशनल हाईवे 27 पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे के दौरान बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया लेकिन ट्रेलर चालक मौके पर फरार हो गया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, National Highway 27 road accident , Kota road accident
कोटा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को कुचला
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:05 PM IST

कोटा. नेशनल हाईवे 27 पर ताथेड़ के नजदीक बुधवार को बाइक सवार दो लोगों को तेज स्पीड अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों की शिनाख्त मौसा और भांजे के रूप में हुई है, जो निमोदा हरिजी से कोटा के लिए आ रहे थे. इनमें बाइक चला रहा दीगोद इलाके के निमोदा गांव का 22 वर्षीय उपेंद्र है. जबकि उसके मौसा बारां जिले के सीसवाली थाना इलाके के पाटूण्डा गांव के 40 वर्षीय बाल किशन मेघवाल है.

बता दें कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बाल किशन के सिर के ऊपर से ही ट्रेलर गुजर गया. घायल अवस्था में कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद कैथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया. जबकि चालक पहले ही फरार हो गया था. साथ ही एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए हैं.

परिजनों का कहना है कि बालकिशन किसी परिचित की शादी के लिए निमोदा हरी आए थे. जहां से वह कल शादी में भी गए थे. साथ ही वापस शादी से निमोदा हरिजी आ गए थे. वहीं आज किसी कार्य से कोटा आ रहे थे, इसी दौरान जो दुर्घटना हुई है.

पढ़ें- लोकसभा स्पीकर बिरला कर रहे कोटा से रामगंजमंडी का विशेष ट्रेन से दौरा, कहा- 4 रूटों पर मई से संचालित होगी मेमो ट्रेन

दिन भर में हुई तीसरी बड़ी दुर्घटना, तीनों हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

बुधवार की सुबह आरकेपुरम थाना इलाके में रावतभाटा जा रहे कार सवार दो युवकों की मौत भी मेटाडोर से टक्कर के बात हो गई थी. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके बाद रामगंजमंडी में भी सहारावदा के पास जालिमपुरा बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे एक परिवार को अनियंत्रित होकर पलटी एक एसयूवी ने टक्कर मार दी थी. जिनमें 4 लोग घायल हो गए. वहीं एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद बारां हाईवे पर ताथेड़ इलाके में ये एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें दोनों युवकों की मौत हुई है.

कोटा. नेशनल हाईवे 27 पर ताथेड़ के नजदीक बुधवार को बाइक सवार दो लोगों को तेज स्पीड अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों की शिनाख्त मौसा और भांजे के रूप में हुई है, जो निमोदा हरिजी से कोटा के लिए आ रहे थे. इनमें बाइक चला रहा दीगोद इलाके के निमोदा गांव का 22 वर्षीय उपेंद्र है. जबकि उसके मौसा बारां जिले के सीसवाली थाना इलाके के पाटूण्डा गांव के 40 वर्षीय बाल किशन मेघवाल है.

बता दें कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि बाल किशन के सिर के ऊपर से ही ट्रेलर गुजर गया. घायल अवस्था में कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद कैथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया. जबकि चालक पहले ही फरार हो गया था. साथ ही एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए हैं.

परिजनों का कहना है कि बालकिशन किसी परिचित की शादी के लिए निमोदा हरी आए थे. जहां से वह कल शादी में भी गए थे. साथ ही वापस शादी से निमोदा हरिजी आ गए थे. वहीं आज किसी कार्य से कोटा आ रहे थे, इसी दौरान जो दुर्घटना हुई है.

पढ़ें- लोकसभा स्पीकर बिरला कर रहे कोटा से रामगंजमंडी का विशेष ट्रेन से दौरा, कहा- 4 रूटों पर मई से संचालित होगी मेमो ट्रेन

दिन भर में हुई तीसरी बड़ी दुर्घटना, तीनों हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

बुधवार की सुबह आरकेपुरम थाना इलाके में रावतभाटा जा रहे कार सवार दो युवकों की मौत भी मेटाडोर से टक्कर के बात हो गई थी. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके बाद रामगंजमंडी में भी सहारावदा के पास जालिमपुरा बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे एक परिवार को अनियंत्रित होकर पलटी एक एसयूवी ने टक्कर मार दी थी. जिनमें 4 लोग घायल हो गए. वहीं एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद बारां हाईवे पर ताथेड़ इलाके में ये एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें दोनों युवकों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.