कोटा. शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 72 किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी गांजा तस्कर राणाराम विश्नोई है, जो, जोधपुर जिले का निवासी है. उड़ीसा से जोधपुर गांजा लेकर ट्रक के जरिए आ रहा था, जिस ट्रक में गांजा रखा था, उसके ऊपर कपास की बोरियां रख छुपाया गया था, ताकि पुलिस और लोगों से बचा जा सके.
अनंतपुरा थाना पुलिस ने बताया, झालावाड़ की तरफ से कोटा एक ट्रक आ रहा था, जिसको संदिग्ध होने पर फोरलेन पुलिया के पास नाकेबंदी के दौरान रुकवाने की कोशिश की. लेकिन उसने नाकेबंदी तोड़ने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने ट्रक को आगे जाकर रुकवाया और संदिग्ध होने पर ट्रक की जांच की गई. ट्रक में बोरियों में कपास भरा हुआ था. ऐसे में पहले कपास को खाली करवाया गया और जब उसे खाली करवाया गया, तो अंदर 72 किलोग्राम गांजा मिला है, जो कि आरोपी राणाराम विश्नोई से बरामद किया गया. साथ ही जब राणाराम विश्नोई से इस संबंध में पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि यह गांजा व उड़ीसा से लाया है और उसे जोधपुर में सप्लाई करना था.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 5 डंपर सहित 7 वाहन पकड़े
हालांकि, इस पूरी घटना क्रम में वह अकेला है या उसके साथ तस्करी का पूरा नेटवर्क है. इस संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है. साथ ही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तस्कर राणाराम विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बताया, जो गांजा जप्त किया गया है. उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 11 लाख रुपए है.