ETV Bharat / city

road accident in kota: अनियंत्रित कार माइनर में गिरी, हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत...दो पुलिसकर्मी सहित 4 घायल

कोटा के सांगोद थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल (Head constable died in road accident in Kota) की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला सामने आया है. सांगोद थाने में बंद दो आरोपियों को निजी वाहन से बारां जेल ले जाते समय अचनाक कार अनियंत्रित होकर माइनर में जा गिरी. हादसे में दो अन्य पुलिसकर्मी और दो आरोपी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:39 PM IST

Head constable died in road accident in Kota
कोटा में तैनात हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

कोटा. सांगोद थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना (Head constable died in road accident in Kota) में मौत हो गई है. सांगोद थाने में बंद दो आरोपियों को निजी वाहन से बारां जेल ले जाते समय बारां के अंता थाना इलाके के पलायथा के पास मिर्जापुर में अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और माइनर में जा गिरी. हादसे में हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई.

दरअसल, सांगोद थाने में तैनात पुलिसकर्मी दो आरोपियों को लेकर निजी वाहन से बारां जेल में ले जाने के लिए निकले थे. इस दौरान बारां जिले के अंता थाना इलाके के पलायथा के नजदीक मिर्जापुर के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और माइनर में जा गिरी. माइनर में पानी भरा होने के चलते पुलिसकर्मियों और मुल्जिमों को बाहर निकालने में काफी परेशानी आई.

हादसे के चलते कार सवार पांचों जने गाड़ी में ही फंस गए. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर सभी को बाहर निकाला. तब तक हेड कास्टेबल की मौत हो चुकी थी. वहीं अन्य चार लोग भी घायल हो गए. इसमें दो पुलिसकर्मी और दो मुल्जिम शामिल हैं.

पढ़ें.Kota: हाईवे पर ढाबे की जगह को लेकर विवाद, भिड़े संचालक... पिता की गई जान पुत्र घायल

घटना की सूचना पर अंता थानाधिकारी अनिल पांडेय मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को मिर्जापुर और कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं हेड कांस्टेबल रामअवतार मीणा के शव को मिर्जापुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल रामअवतार मीणा सांगोद थाने से दो आरोपियों और दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कोटा के लिए रवाना हुए थे.

इस दुर्घटना में पुलिसकर्मी चरण सिंह और रमेश के भी चोट लगी है, जिन्हें कोटा के अस्पताल में भिजवा दिया गया है. जबकि मुल्जिम तेजपाल और महेश भी चोटिल हुए हैं, हालांकि दोनों के ज्यादा चोट नहीं आई है.

कोटा. सांगोद थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना (Head constable died in road accident in Kota) में मौत हो गई है. सांगोद थाने में बंद दो आरोपियों को निजी वाहन से बारां जेल ले जाते समय बारां के अंता थाना इलाके के पलायथा के पास मिर्जापुर में अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और माइनर में जा गिरी. हादसे में हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई.

दरअसल, सांगोद थाने में तैनात पुलिसकर्मी दो आरोपियों को लेकर निजी वाहन से बारां जेल में ले जाने के लिए निकले थे. इस दौरान बारां जिले के अंता थाना इलाके के पलायथा के नजदीक मिर्जापुर के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और माइनर में जा गिरी. माइनर में पानी भरा होने के चलते पुलिसकर्मियों और मुल्जिमों को बाहर निकालने में काफी परेशानी आई.

हादसे के चलते कार सवार पांचों जने गाड़ी में ही फंस गए. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर सभी को बाहर निकाला. तब तक हेड कास्टेबल की मौत हो चुकी थी. वहीं अन्य चार लोग भी घायल हो गए. इसमें दो पुलिसकर्मी और दो मुल्जिम शामिल हैं.

पढ़ें.Kota: हाईवे पर ढाबे की जगह को लेकर विवाद, भिड़े संचालक... पिता की गई जान पुत्र घायल

घटना की सूचना पर अंता थानाधिकारी अनिल पांडेय मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को मिर्जापुर और कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं हेड कांस्टेबल रामअवतार मीणा के शव को मिर्जापुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल रामअवतार मीणा सांगोद थाने से दो आरोपियों और दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कोटा के लिए रवाना हुए थे.

इस दुर्घटना में पुलिसकर्मी चरण सिंह और रमेश के भी चोट लगी है, जिन्हें कोटा के अस्पताल में भिजवा दिया गया है. जबकि मुल्जिम तेजपाल और महेश भी चोटिल हुए हैं, हालांकि दोनों के ज्यादा चोट नहीं आई है.

Last Updated : Dec 18, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.