कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के महाराव भीमसिंह अस्पताल में ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने मंगलवार को एक दुर्लभ (Tumor Operation in Kota Hospital) ऑपरेशन कर 7 वर्षीय बच्चे के गले से आधा किलो का ट्यूमर निकाला है. इसके चलते बच्चे के खून की नसें, ग्रंथियां, श्वास नली आहार नली पर दबाव आ रहा था. इसके कारण बच्चे की दिमाग की ब्लड सप्लाई भी रुक सकती थी. ये ट्यूमर बच्चे को करीब 3 साल से था और धीरे-धीरे उम्र के साथ बढ़ रहा था. बालक मध्य प्रदेश के विदिशा का रहने वाला है जो कोटा इलाज के लिए आया था.
मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य और इनकी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार ने बताया कि बच्चा परिजनों के साथ ओपीडी में दिखाने आया था. सारी जांच करने के बाद मंगलवार को उसका ऑपरेशन प्लान किया गया. करीब 2 घंटे के ऑपरेशन में ट्यूमर को निकाला गया. बच्चे की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. ट्यूमर 20 सेंटीमीटर से लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा था और बच्चे के गले के उस हिस्से में था, जहां से सभी तरह की रक्त वाहिनी नसें, ग्रंथियां, आहार और श्वास नली निकल रही थी. इस ऑपरेशन में एनएसथीसिया डॉ उषा दडिया और डॉ. उपेंद्र ने सहयोग किया है. चिकित्सकों ने इस ट्यूमर को निकालकर बायोप्सी के लिए आगे दिया है.