ETV Bharat / city

कोटा में ऑपरेशन कर बच्चे के गले से निकाला आधा किलो ट्यूमर - Rajasthan Hindi News

कोटा में मंगलवार को एक दुर्लभ ऑपरेशन कर 7 साल के बच्चे से आधा (Tumor Operation in Kota Hospital) किलो का ट्यूमर निकाला गया है. करीब 2 घंटे के ऑपरेशन में ट्यूमर को निकाला गया. ट्यूमर 20 सेंटीमीटर से लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा है.

Tumor Operation in Kota Hospital
कोटा में बच्चे के गले से निकाला गया आधा किलो ट्यूमर
author img

By

Published : May 17, 2022, 2:30 PM IST

कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के महाराव भीमसिंह अस्पताल में ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने मंगलवार को एक दुर्लभ (Tumor Operation in Kota Hospital) ऑपरेशन कर 7 वर्षीय बच्चे के गले से आधा किलो का ट्यूमर निकाला है. इसके चलते बच्चे के खून की नसें, ग्रंथियां, श्वास नली आहार नली पर दबाव आ रहा था. इसके कारण बच्चे की दिमाग की ब्लड सप्लाई भी रुक सकती थी. ये ट्यूमर बच्चे को करीब 3 साल से था और धीरे-धीरे उम्र के साथ बढ़ रहा था. बालक मध्य प्रदेश के विदिशा का रहने वाला है जो कोटा इलाज के लिए आया था.

मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य और इनकी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार ने बताया कि बच्चा परिजनों के साथ ओपीडी में दिखाने आया था. सारी जांच करने के बाद मंगलवार को उसका ऑपरेशन प्लान किया गया. करीब 2 घंटे के ऑपरेशन में ट्यूमर को निकाला गया. बच्चे की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. ट्यूमर 20 सेंटीमीटर से लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा था और बच्चे के गले के उस हिस्से में था, जहां से सभी तरह की रक्त वाहिनी नसें, ग्रंथियां, आहार और श्वास नली निकल रही थी. इस ऑपरेशन में एनएसथीसिया डॉ उषा दडिया और डॉ. उपेंद्र ने सहयोग किया है. चिकित्सकों ने इस ट्यूमर को निकालकर बायोप्सी के लिए आगे दिया है.

कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के महाराव भीमसिंह अस्पताल में ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने मंगलवार को एक दुर्लभ (Tumor Operation in Kota Hospital) ऑपरेशन कर 7 वर्षीय बच्चे के गले से आधा किलो का ट्यूमर निकाला है. इसके चलते बच्चे के खून की नसें, ग्रंथियां, श्वास नली आहार नली पर दबाव आ रहा था. इसके कारण बच्चे की दिमाग की ब्लड सप्लाई भी रुक सकती थी. ये ट्यूमर बच्चे को करीब 3 साल से था और धीरे-धीरे उम्र के साथ बढ़ रहा था. बालक मध्य प्रदेश के विदिशा का रहने वाला है जो कोटा इलाज के लिए आया था.

मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य और इनकी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार ने बताया कि बच्चा परिजनों के साथ ओपीडी में दिखाने आया था. सारी जांच करने के बाद मंगलवार को उसका ऑपरेशन प्लान किया गया. करीब 2 घंटे के ऑपरेशन में ट्यूमर को निकाला गया. बच्चे की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. ट्यूमर 20 सेंटीमीटर से लंबा और 10 सेंटीमीटर चौड़ा था और बच्चे के गले के उस हिस्से में था, जहां से सभी तरह की रक्त वाहिनी नसें, ग्रंथियां, आहार और श्वास नली निकल रही थी. इस ऑपरेशन में एनएसथीसिया डॉ उषा दडिया और डॉ. उपेंद्र ने सहयोग किया है. चिकित्सकों ने इस ट्यूमर को निकालकर बायोप्सी के लिए आगे दिया है.

पढ़ें. Free Treatment Scheme : फ्री इलाज योजना के चलते SMS अस्पताल में CT-MRI व अन्य जांचों के लिए बढ़ी वेटिंग..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.