कोटा. शहर में गुरुवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला. यहां हुई हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बाद चली ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. वहीं बढ़ते सर्दी के असर के चलते लोग गर्म कपड़ों में नजर आए. वहीं सुबह के वक्त नाश्ते के लिए दुकानों और स्टॉलों पर लोगों की खासी भीड़ नजर आई.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में कहीं तेज व हल्की बारिश का अनुमान है. इसी बीच कोटा शहर में गुरुवार सुबह ही हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई. इसके बाद चली ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट: अगले 48 घंटों में कई जगह बारिश और ओले गिरने की संभावना
वहीं मौसम में नमी की वजह से कोहरे का भी असर रहने से वाहन चालकों को दिन में ही गाड़ियों की हैडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा. वहीं सर्दी के असर से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए. वहीं गर्म नाश्ते की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.