ETV Bharat / city

हाड़ौती की नदियों में उफान ने रोकी राह, नारायणपुरा गांव बना टापू - राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा

हाड़ौती की नदियों में उफान आने से कई राजमार्ग अवरूद्ध हो गए हैं. स्थानीय लोगों का आवागमन बंद हो चुका है. नदियों जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. पार्वती नदी में उफान से स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. ढिबरी की कालीसिंध नदी में भी जलस्तर बढ़ रहा है. इसके चलते नारायणपुरा गांव टापू में तब्दील हो गया और ग्रामीण इसी इलाके में कैद हो गए.

Hadoti rivers in spate, State highway 70 blocked due to heavy rain in Madhya Pradesh
हाड़ौती की नदियों में उफान ने रोकी राह, इटावा का कोटा से कटा संपर्क, नारायणपुरा गांव बना टापू
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 12:02 AM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में शुक्रवार अलसुबह करीब 3 बजे अचानक उफान आ गया और पानी का स्तर बढ़ता गया. इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया. जिससे स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो (State highway 70 blocked) गया. ढिबरी की कालीसिंध नदी में उफान से नारायणपुरा गांव टापू में तब्दील हो चुका है.

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते राजस्थान के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में उफान आ गया. नदी की पुलिया पर करीब 5 फीट पानी की चादर चल रही है. लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. खातोली थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौड़ मौके पर पहुंचे. उन्होंने यहां किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.

पार्वती नदी में पानी की आवक बढ़ने के बाद ऐसे हैं हालात...

पढ़ें: पार्वती नदी में फिर आया उफान, स्टेट हाइवे 70 अवरुद्ध, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा संपर्क

थानाधिकारी रामस्वरूप राठौड़ ने बताया कि वाहनों का आवागमन बंद करवाया गया है. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते लोगों से नदी के किनारों पर नहीं जाने की अपील की है. इस मानसून सत्र में 7वीं बार पानी आने से राजमार्ग 70 कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हुआ है. वहीं कैथूदा के पास से निकल रही चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी हुई है. नदी की पुलिया पर करीब 12 फिट पानी की चादर चल रही है. जिसके कारण पिछले 41 दिनों से इटावा-खातोली-सवाईमाधोपुर-मथुरा मार्ग अवरुद्ध है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बरसात से जलाशयों में पानी की आवक, नदी में उफान से पांच घंटे बंद रहा मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा मार्ग

वहीं ढिबरी की कालीसिंध नदी में भी जोरदार पानी की आवक देखने को मिली है. जिसके नदी की पुलिया पर करीब 6 फिट पानी की चादर चल रही है. नदी में उफान आने के चलते इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. साथ ही इटावा कोटा राजमार्ग 70 व बारां-नैनवा-दूदू राजमार्ग 37A भी अवरुद्ध हो गया है. नोनेरा पंचायत का नारायणपुरा गांव टापू में तब्दील हो गया है. गांव के आवागमन का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. मंडावरा की चम्बल नदी में भी पानी की आवक होने के चलते कापरेन मंडावरा मार्ग भी अवरुद्ध है. चंबल नदी की इस पुलिया पर पानी की करीब 3 फीट चादर चल रही है.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में शुक्रवार अलसुबह करीब 3 बजे अचानक उफान आ गया और पानी का स्तर बढ़ता गया. इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया. जिससे स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो (State highway 70 blocked) गया. ढिबरी की कालीसिंध नदी में उफान से नारायणपुरा गांव टापू में तब्दील हो चुका है.

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते राजस्थान के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में उफान आ गया. नदी की पुलिया पर करीब 5 फीट पानी की चादर चल रही है. लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. खातोली थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौड़ मौके पर पहुंचे. उन्होंने यहां किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.

पार्वती नदी में पानी की आवक बढ़ने के बाद ऐसे हैं हालात...

पढ़ें: पार्वती नदी में फिर आया उफान, स्टेट हाइवे 70 अवरुद्ध, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा संपर्क

थानाधिकारी रामस्वरूप राठौड़ ने बताया कि वाहनों का आवागमन बंद करवाया गया है. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते लोगों से नदी के किनारों पर नहीं जाने की अपील की है. इस मानसून सत्र में 7वीं बार पानी आने से राजमार्ग 70 कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हुआ है. वहीं कैथूदा के पास से निकल रही चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी हुई है. नदी की पुलिया पर करीब 12 फिट पानी की चादर चल रही है. जिसके कारण पिछले 41 दिनों से इटावा-खातोली-सवाईमाधोपुर-मथुरा मार्ग अवरुद्ध है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बरसात से जलाशयों में पानी की आवक, नदी में उफान से पांच घंटे बंद रहा मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा मार्ग

वहीं ढिबरी की कालीसिंध नदी में भी जोरदार पानी की आवक देखने को मिली है. जिसके नदी की पुलिया पर करीब 6 फिट पानी की चादर चल रही है. नदी में उफान आने के चलते इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. साथ ही इटावा कोटा राजमार्ग 70 व बारां-नैनवा-दूदू राजमार्ग 37A भी अवरुद्ध हो गया है. नोनेरा पंचायत का नारायणपुरा गांव टापू में तब्दील हो गया है. गांव के आवागमन का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. मंडावरा की चम्बल नदी में भी पानी की आवक होने के चलते कापरेन मंडावरा मार्ग भी अवरुद्ध है. चंबल नदी की इस पुलिया पर पानी की करीब 3 फीट चादर चल रही है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.