कोटा. शिवरात्रि पर्व पर कोटा जिले में छावनी स्थित मंगलेश्वर व्यायामशाला में चौथमल पहलवान के पुण्य स्मृति पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें हाडोती के करीब डेढ़ सौ पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें 25 किलो भार से लेकर 80 किलो भार तक के पहलवानों ने कुश्ती में दमखम दिखाया.
समिति के उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 40 सालों से महाशिवरात्रि पर्व पर इस कुश्ती का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें हाडोती के महिला और पुरुष पहलवान भाग लेते आ रहे हैं. ये कुश्ती ओलंपिक स्टाइल की कुश्ती होती है जिसमें सभी खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.
उन्होंने बताया कि महिला पहलवानों को रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से पारितोषिक वितरण किया जाएगा. साथ ही पुरुष पहलवानों को भी पहले दूसरे तीसरे स्थान पर आने पर उनको समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा. शिवरात्रि पर्व पर मंगलेश्वर व्यायामशाला छावनी में सुबह सभी पहलवानों का वजन किया गया. तत्पश्चात कुश्ती प्रारंभ हुई जिसमें 50 किलो से 80 किलो तक के पहलवानों को कुश्ती में दमखम दिखाया उसके बाद छोटे पहलवान यानी बच्चे पहलवान 25 किलो से 35 किलो भार तक के पहलवानों को कुश्ती करवाई गई.
![कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Wrestling event held](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-02-kota-hadauti-wrestling-riot-organized-on-shivratri-festival-in-memory-of-chauthamal-wrestler-hadhuti-wrestlers-showed-strength-pkg-rjc10147_11032021154522_1103f_1615457722_52.jpg)
पढ़ें- बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई, SHO और एक सिपाही 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
ये कुश्ती बाबा गोपीनाथ भार्गव और मंगलेश्वर व्यायामशाला के चौथमल पहलवान की स्मृति में की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में लाडपुरा विधानसभा की विधायक युवरानी कल्पना रही साथ ही गोदावरी धाम के संचालक शैलेंद्र भार्गव वह गणमान्य पहलवान मौजूद रहे.