ETV Bharat / city

गुर्जर आरक्षण आंदोलन : कोटा से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया डायवर्ट...

कोटा मंडल के सीनियर डीसीएम अजय पाल ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है, जो कोटा होकर आती थी. साथ ही कुछ ट्रेनों को कोटा नहीं लाया जा रहा है, उन्हें बाइपास करके ही संचालित किया जा रहा है.

Train divert regarding Gujjar reservation movement,  Train divert in Kota
एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन डायवर्ट
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 8:09 PM IST

कोटा. गुर्जर आरक्षण के चलते दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है. साथ ही कोटा मंडल रेलवे से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों पर संकट आ खड़ा हुआ है. कोटा मंडल के सीनियर डीसीएम अजय पाल ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है, जो कोटा होकर आती थी. ऐसे में कुछ ट्रेनों को कोटा नहीं लाया जा रहा है, उन्हें बाईपास करके ही संचालित किया जा रहा है.

एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन डायवर्ट

पढ़ें- ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला

अजय पाल ने बताया कि कुछ और ट्रेनें हैं, जिनको रूट डायवर्ट करते हुए कोटा से ही संचालित किया जा रहा है. ऐसे में इन ट्रेनों में समय अधिक यात्रियों को लगेगा और उन्हें परेशानी भी होना लाजमी है. साथ ही कोटा मंडल रेलवे से जहां पर 20 यात्री ट्रेनें अभी दिन भर में संचालित की जा रही है. इसके साथ ही 20 से ज्यादा फ्रेट ट्रेनें भी यहां से गुजरती है, इन सभी को डाइवर्ट करने की प्लानिंग रेलवे ने कर ली है.

Train divert regarding Gujjar reservation movement,  Train divert in Kota
कोटा मंडल

इन ट्रेन का बदला रूट...

  • ट्रेन नंबर 09039 अवध एक्सप्रेस सवाई माधोपुर में रोकनी पड़ी थी, उसे जयपुर बांदीकुई होते हुए मथुरा के रास्ते निकाला गया है.
  • ट्रेन नंबर 02060 निजामुद्दीन से कोटा के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भरतपुर से डायवर्ट करते हुए बांदीकुई जयपुर सवाई माधोपुर के रास्ते कोटा लाई जा रही है.
  • 02401 व 02402 नंदा देवी एक्सप्रेस को कोटा सवाई माधोपुर जयपुर नई दिल्ली रूट से संचालित किया जाएगा.
  • 02415 व 02416 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी दिल्ली जयपुर सवाई माधोपुर कोटा रूट से संचालित किया.
  • 02952 दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को भी मथुरा, आगरा, झांसी, बीना व नागदा के रास्ते चलाया जाएगा.
  • दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति 0954 एक्सप्रेस को भी मथुरा, आगरा, झांसी, बीना व नागदा कि रास्ते चलाया जाएगा.
  • इसी तरह से 02493 पुणे निजामुद्दीन एक्सप्रेस को नागदा, बीना, आगरा कैंट, मथुरा के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
  • दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली 02926 पश्चिम एक्सप्रेस को भी मथुरा, आगरा, झांसी, बीना व नागदा कि रास्ते चलाया जाएगा.
  • 02963 व 02964 मेवाड़ एक्सप्रेस को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दिल्ली के रास्ते संचालित किया जाएगा.

कोटा. गुर्जर आरक्षण के चलते दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है. साथ ही कोटा मंडल रेलवे से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों पर संकट आ खड़ा हुआ है. कोटा मंडल के सीनियर डीसीएम अजय पाल ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है, जो कोटा होकर आती थी. ऐसे में कुछ ट्रेनों को कोटा नहीं लाया जा रहा है, उन्हें बाईपास करके ही संचालित किया जा रहा है.

एक दर्जन से ज्यादा ट्रेन डायवर्ट

पढ़ें- ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला

अजय पाल ने बताया कि कुछ और ट्रेनें हैं, जिनको रूट डायवर्ट करते हुए कोटा से ही संचालित किया जा रहा है. ऐसे में इन ट्रेनों में समय अधिक यात्रियों को लगेगा और उन्हें परेशानी भी होना लाजमी है. साथ ही कोटा मंडल रेलवे से जहां पर 20 यात्री ट्रेनें अभी दिन भर में संचालित की जा रही है. इसके साथ ही 20 से ज्यादा फ्रेट ट्रेनें भी यहां से गुजरती है, इन सभी को डाइवर्ट करने की प्लानिंग रेलवे ने कर ली है.

Train divert regarding Gujjar reservation movement,  Train divert in Kota
कोटा मंडल

इन ट्रेन का बदला रूट...

  • ट्रेन नंबर 09039 अवध एक्सप्रेस सवाई माधोपुर में रोकनी पड़ी थी, उसे जयपुर बांदीकुई होते हुए मथुरा के रास्ते निकाला गया है.
  • ट्रेन नंबर 02060 निजामुद्दीन से कोटा के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भरतपुर से डायवर्ट करते हुए बांदीकुई जयपुर सवाई माधोपुर के रास्ते कोटा लाई जा रही है.
  • 02401 व 02402 नंदा देवी एक्सप्रेस को कोटा सवाई माधोपुर जयपुर नई दिल्ली रूट से संचालित किया जाएगा.
  • 02415 व 02416 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी दिल्ली जयपुर सवाई माधोपुर कोटा रूट से संचालित किया.
  • 02952 दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को भी मथुरा, आगरा, झांसी, बीना व नागदा के रास्ते चलाया जाएगा.
  • दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति 0954 एक्सप्रेस को भी मथुरा, आगरा, झांसी, बीना व नागदा कि रास्ते चलाया जाएगा.
  • इसी तरह से 02493 पुणे निजामुद्दीन एक्सप्रेस को नागदा, बीना, आगरा कैंट, मथुरा के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
  • दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली 02926 पश्चिम एक्सप्रेस को भी मथुरा, आगरा, झांसी, बीना व नागदा कि रास्ते चलाया जाएगा.
  • 02963 व 02964 मेवाड़ एक्सप्रेस को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दिल्ली के रास्ते संचालित किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.