कोटा. न्यू मेडिकल अस्पताल में बुधवार शाम एक गार्ड की सूझबूझ से जच्चा और बच्चा की जान बच गई. दरअसल, लेबर पेन शुरू होने के बाद अस्पताल के रैम्प पर लेटी महिला को गार्ड गोद में उठाकर वार्ड में ले जा रहा था, तभी डिलीवरी हो गई. गार्ड ने यहां समझदारी का परिचय दिया और महिला के कपड़े का इस्तेमाल कर बच्ची को गोद से गिरने से बचा लिया. यदि जरा भी असावधानी रहती तो बच्ची फर्श पर गिर सकती थी.
मामले में मेडिकल कालेज के सुरक्षा गार्ड मुकेश मीणा ने बताया कि वो राउंड करके नीचे आ रहा था. इसी दौरान रैम्प पर एक महिला लेटी हुई दिखी जो दर्द के कारण चीख रही थी. उसके साथ दो महिलाएं और भी थी, लेकिन वो सिर्फ उसे देख रही थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गार्ड महिला को गोद में उठाकर वार्ड की ओर ले जाने लगा. लेकिन, रास्ते में ही उसने बच्ची को जन्म दे दिया.
पढ़ें: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत
गार्ड ने बताया कि अच्छी बात यह रही कि उसका लहंगा मैने पूरी तरह कवर किया हुआ था, इसलिए बच्ची नीचे गिरने से बच गई. उसका कहना रहा कि जब मैंने उसे वार्ड में ले जाकर पलंग पर लिटाया तो वह बच्ची मेरी गोद में थी. महिला के मुताबिक उसका नाम ममता बाई है और वो जाखमुंड की रहने वाली है. ममता बाई की साथ आई उसकी सास ने बताया कि टैंपो में आने से रास्ते में उबड़-खाबड़ सड़क होने से महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी. फिलहाल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है.