ETV Bharat / city

डोटासरा को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, हिरासत में जिलाध्यक्ष और महामंत्री - dotasra in Kota

कोटा दौरे पर आए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को विरोध झेलना पड़ा है. कांग्रेस कार्यकर्ता जहां अपने नेता का स्वागत कर रहे हैं वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM Protest Against Dotasra In Kota) के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर ही उन्हें काले झंडे दिखा दिए.

BJYM Protest Against Dotasra In Kota
डोटासरा को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दिखाएं काले झंडे
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 2:32 PM IST

कोटा. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज कोटा दौरे (Dotasra in Kota) पर हैं. वे कोटा की बाहरी सीमा से ही सीधे झालावाड़ के लिए निकल गए. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 27 और 52 अलग-अलग जगह पर उनका स्वागत किया. पीसीसी की प्रदेश सचिव राखी गौतम ने कार्यकर्ताओं संग हैंगिंग ब्रिज के नजदीक स्वागत किया. इसके बाद झालावाड़ रोड पर कोटा शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में डोटासरा स्वागत में भाग लेने निकल पड़े. इस दौरान नेशनल हाईवे 27 के बाईपास पर ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सड़क पर आ उन्हें काले झंडे (BJYM Protest Against Dotasra In Kota) दिखाए.

काले झंडे भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुदर्शन गौतम और महामंत्री नरेंद्र मेघवाल के नेतृत्व में दिखाए (Govind Singh Dotasra Shown Black Flag In Kota) गए. हाईवे पर ही मौजूद भाजयुमो नेताओं को तुरंत डोटासरा के साथ काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ियों ने हिरासत में ले लिया. दोनों को पुलिस अपनी जीप में डाल रवाना किया. अन्य कार्यकर्ताओं को हाईवे से खदेड़ते हुए नीचे भेज दिया.अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस और खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सकते में आ गए.

कोटा में डोटासरा को दिखाए गए काले झंडे

पढ़ें- झुंझुनू के बाद अलवर में डोटासरा का विरोध, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे...पुलिस ने बरसाई लाठियां

गोविंद सिंह डोटासरा के दौरे को देखते हुए पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम पूरे हाईवे पर किए हैं. लगातार पुलिस हाईवे पर मॉनिटरिंग करते रही. पुलिस को आशंका नहीं थी कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोटा में काले झंडे डोटासरा को दिखा पाएंंगे. बीते दिनों धारीवाल जब आए थे, तब तालेड़ा में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस उन्हें पहले ही दूर ले गई थी. इसके बाद डोटासरा को प्रदेश भर में कई जगह पर विरोध झेलना पड़ा. कोटा में ऐसा नहीं हो, इसके लिए सीआईडी से लेकर पूरा पुलिस तंत्र सक्रिय था. बावजूद इसके भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कोटा यूनिवर्सिटी के नजदीक से हाईवे पर आकर उन्हें काले झंडे दिखा कर सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया.

पुलिस ने हम पर चलाई है लाठियां : दूसरी तरफ काला झंडा दिखाने पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं का कहना है वे शांतिपूर्वक काला झंडा दिखाना चाह रहे थे. हम रीट प्रकरण पर गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लोकतंत्र में विरोध करना स्वाभाविक है, लेकिन पुलिस ने हमें काला झंडा दिखाने के साथ ही खदेड़ दिया. साथ ही हमारे दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. हमारे कार्यकर्ताओं पर भी लाठियां भांजी है. भाजयुमो कार्यकर्ता ईशु दुबे का कहना है कि बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोटा दौरे पर आए थे, तब उन्हें को भी काले झंडे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया था, लेकिन पुलिस चुपचाप देखती रही थी और अभी हमारे ऊपर लाठियां चलाई गई है. यह पूरी तरह से गलत है.

कोटा. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज कोटा दौरे (Dotasra in Kota) पर हैं. वे कोटा की बाहरी सीमा से ही सीधे झालावाड़ के लिए निकल गए. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 27 और 52 अलग-अलग जगह पर उनका स्वागत किया. पीसीसी की प्रदेश सचिव राखी गौतम ने कार्यकर्ताओं संग हैंगिंग ब्रिज के नजदीक स्वागत किया. इसके बाद झालावाड़ रोड पर कोटा शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में डोटासरा स्वागत में भाग लेने निकल पड़े. इस दौरान नेशनल हाईवे 27 के बाईपास पर ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सड़क पर आ उन्हें काले झंडे (BJYM Protest Against Dotasra In Kota) दिखाए.

काले झंडे भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुदर्शन गौतम और महामंत्री नरेंद्र मेघवाल के नेतृत्व में दिखाए (Govind Singh Dotasra Shown Black Flag In Kota) गए. हाईवे पर ही मौजूद भाजयुमो नेताओं को तुरंत डोटासरा के साथ काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ियों ने हिरासत में ले लिया. दोनों को पुलिस अपनी जीप में डाल रवाना किया. अन्य कार्यकर्ताओं को हाईवे से खदेड़ते हुए नीचे भेज दिया.अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस और खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सकते में आ गए.

कोटा में डोटासरा को दिखाए गए काले झंडे

पढ़ें- झुंझुनू के बाद अलवर में डोटासरा का विरोध, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे...पुलिस ने बरसाई लाठियां

गोविंद सिंह डोटासरा के दौरे को देखते हुए पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम पूरे हाईवे पर किए हैं. लगातार पुलिस हाईवे पर मॉनिटरिंग करते रही. पुलिस को आशंका नहीं थी कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोटा में काले झंडे डोटासरा को दिखा पाएंंगे. बीते दिनों धारीवाल जब आए थे, तब तालेड़ा में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस उन्हें पहले ही दूर ले गई थी. इसके बाद डोटासरा को प्रदेश भर में कई जगह पर विरोध झेलना पड़ा. कोटा में ऐसा नहीं हो, इसके लिए सीआईडी से लेकर पूरा पुलिस तंत्र सक्रिय था. बावजूद इसके भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कोटा यूनिवर्सिटी के नजदीक से हाईवे पर आकर उन्हें काले झंडे दिखा कर सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा दिया.

पुलिस ने हम पर चलाई है लाठियां : दूसरी तरफ काला झंडा दिखाने पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं का कहना है वे शांतिपूर्वक काला झंडा दिखाना चाह रहे थे. हम रीट प्रकरण पर गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लोकतंत्र में विरोध करना स्वाभाविक है, लेकिन पुलिस ने हमें काला झंडा दिखाने के साथ ही खदेड़ दिया. साथ ही हमारे दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. हमारे कार्यकर्ताओं पर भी लाठियां भांजी है. भाजयुमो कार्यकर्ता ईशु दुबे का कहना है कि बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोटा दौरे पर आए थे, तब उन्हें को भी काले झंडे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया था, लेकिन पुलिस चुपचाप देखती रही थी और अभी हमारे ऊपर लाठियां चलाई गई है. यह पूरी तरह से गलत है.

Last Updated : Mar 29, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.