कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चार दिवसीय कोटा प्रवास पर है. गुरुवार को ओम बिरला ने अपने आवास पर जनसुनवाई की. वहीं कोरोना वायरस को लेकर बिरला ने कहा कि सरकार इसको लेकर सवेंदशील है. प्रधानमंत्री स्वयं इस पर निगरानी बनाए हुए हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चार दिवसीय कोटा प्रवास पर रहेंगे. बिरला इस दौरान कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वहीं बिरला ने गुरुवार को अपने आवास पर जनसुनवाई की. जिसमें उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार सवेंदशील है. प्रधानमंत्री इसकी निगरानी कर रहे हैं. इसके लिए सरकार अपने स्तर पर कार्य योजना बना रही है.
यह भी पढे़ं. गैंगस्टर शिवराज सिंह के पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोपों की जांच होगी : ADG
वहीं उनकी जनसुनवाई में विज्ञान नगर थाने में हुई फरयादी को प्रताड़ित करने के मामले में उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. समामाजिक कार्यकर्ता किरण महावर ने बताया कि युवराज महावर विज्ञान नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गया. जिसपर थाने में आश्वासन दिया कि सामने वाले पक्ष को बुलवाकर बात की जाएगी. इस पर सोमवार थाने से फोन नहीं आने पर वह वापस थाने में गया तो उसको बैठा लिया गया.
साथ ही आपस में बात करने पर पुलिस कर्मियों ने अभद्रता की और शांति भंग में उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके लिए एसपी कोटा शहर से भी गुहार लगाई. वहीं आज इस मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष के पास आये हैं.और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया.