ETV Bharat / city

कोटा: हाईवे के ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार

कोटा में अनंतपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खड़े हुए ट्रकों से डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं.

Diesel Stealing Gang Revealed,  Kota Police News
डीजल चुराने वाली गैंग
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:35 PM IST

कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खड़े ट्रकों के डीजल टैंक से डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो कि मध्य प्रदेश निवासी हैं. आरोपी लंबे समय से उज्जैन से झालावाड़ होते हुए कोटा और कोटा से जयपुर के बीच में हाईवे पर ढाबों के बाहर खड़े हुए ट्रकों से डीजल चुराने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थी कि हाईवे के बाहर ढाबों पर खड़े हुए ट्रकों के डीजल टैंक से एक गैंग डीजल चुरा रही है. मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी करते हुए झालावाड़ रोड पर एक ट्रक को रुकवाया गया. ट्रक में सवार इमरान, शाकिर और अजरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी चुराए हुए डीजल को कम दामों में बाजार में बेच देते थे, जिससे हजारों रुपए कमा रहे थे.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पड़ोसी ही निकला हत्यारा

पुलिस जाप्ते को कुचलकर मारने का किया प्रयास

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि जब ट्रक को रुकवा कर पुलिस जाप्ता बदमाशों से पूछताछ कर रहा था, तो उन्हें नीचे उतरने के लिए बोला गया. लेकिन ट्रक में सवार बदमाश नीचे नहीं उतरे और ट्रक को झालावाड़ की तरफ ले गए. साथ ही ट्रक से पुलिस जाप्ते को कुचलकर मारने की कोशिश भी की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक में सवार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रोज चुरा रहे थे करीब 1000 लीटर डीजल

पुलिस के अनुसार आरोपियों की गैंग उज्जैन से झालावाड़ होते हुए कोटा से जयपुर तक वारदात को अंजाम देती थी. यह अपने साथ एक ट्रक में 20 से 25 प्लास्टिक की केन लेकर चलते थे, जिसकी एक केन की क्षमता करीब 40 लीटर है. आरोपियों को जहां भी हाईवे पर खड़े ट्रक मिलते थे, उसके पास में अपने ट्रक को लगा देते थे और डीजल टैंक से डीजल को चुरा लेते थे.

अन्य लोग भी गैंग में शामिल

पुलिस का कहना है कि इस गैंग में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में ट्रक मालिक के बारे में पड़ताल की जा रही है. साथ ही इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी पकड़े गए बदमाशों से पड़ताल की जा रही है, ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके. आरोपियों ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है.

कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पर खड़े ट्रकों के डीजल टैंक से डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो कि मध्य प्रदेश निवासी हैं. आरोपी लंबे समय से उज्जैन से झालावाड़ होते हुए कोटा और कोटा से जयपुर के बीच में हाईवे पर ढाबों के बाहर खड़े हुए ट्रकों से डीजल चुराने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थी कि हाईवे के बाहर ढाबों पर खड़े हुए ट्रकों के डीजल टैंक से एक गैंग डीजल चुरा रही है. मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी करते हुए झालावाड़ रोड पर एक ट्रक को रुकवाया गया. ट्रक में सवार इमरान, शाकिर और अजरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी चुराए हुए डीजल को कम दामों में बाजार में बेच देते थे, जिससे हजारों रुपए कमा रहे थे.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पड़ोसी ही निकला हत्यारा

पुलिस जाप्ते को कुचलकर मारने का किया प्रयास

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि जब ट्रक को रुकवा कर पुलिस जाप्ता बदमाशों से पूछताछ कर रहा था, तो उन्हें नीचे उतरने के लिए बोला गया. लेकिन ट्रक में सवार बदमाश नीचे नहीं उतरे और ट्रक को झालावाड़ की तरफ ले गए. साथ ही ट्रक से पुलिस जाप्ते को कुचलकर मारने की कोशिश भी की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक में सवार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रोज चुरा रहे थे करीब 1000 लीटर डीजल

पुलिस के अनुसार आरोपियों की गैंग उज्जैन से झालावाड़ होते हुए कोटा से जयपुर तक वारदात को अंजाम देती थी. यह अपने साथ एक ट्रक में 20 से 25 प्लास्टिक की केन लेकर चलते थे, जिसकी एक केन की क्षमता करीब 40 लीटर है. आरोपियों को जहां भी हाईवे पर खड़े ट्रक मिलते थे, उसके पास में अपने ट्रक को लगा देते थे और डीजल टैंक से डीजल को चुरा लेते थे.

अन्य लोग भी गैंग में शामिल

पुलिस का कहना है कि इस गैंग में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. ऐसे में ट्रक मालिक के बारे में पड़ताल की जा रही है. साथ ही इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी पकड़े गए बदमाशों से पड़ताल की जा रही है, ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके. आरोपियों ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.