ETV Bharat / city

कोटा में 4 Corona Positive, संक्रमितों की संख्या 390

कोटा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को भी यहां छावनी इलाके में कोरोना से संक्रमित 4 लोगों की पुष्टि हुई है. चारों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित हो रहे कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोटा में कोरोना के केस, कोटा में 4 कोरोना पॉजिटिव, Kota News, Rajasthan News, Corona cases in Kota, 4 Corona positive found in Kota
कोटा के छावनी इलाके में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:07 AM IST

कोटा. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को भी यहां छावनी इलाके में कोरोना से संक्रमित 4 लोगों की पुष्टि हुई है. चारों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित हो रहे कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 390 पहुंच गई है. साथ ही अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश की उम्र 50 साल से ज्यादा है.

कोटा के छावनी इलाके में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव

वहीं, मंगलवार को जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक 16 साल का छात्र भी शामिल है. जो दसवीं की पढ़ाई कर रहा है और अभी उसके कुछ पेपर भी बचे हुए हैं. इसके पिता फर्नीचर निर्माण का कार्य करते हैं और चार-पांच दिनों से अपनी दुकान पर जा रहे थे. इसके अलावा छावनी इलाके की ही 43 और 45 साल की दो गृहिणी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इन महिलाओं में एक के पति दिहाड़ी मजदूरी और दूसरे के पेंटिंग व्यवसाय से जुड़े हैं. हालांकि ये लोग लॉकडाउन के चलते काम पर नहीं जा रहे थे. संभवत ये महिलाएं दूध, सब्जी, किराना या राशन खरीदते समय संक्रमित हुई हैं. वहीं, इलाके का ही एक 26 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पढ़ेंः सरकार के हस्तक्षेप से एन-95 मास्क 47 प्रतिशत सस्ता

हॉटस्पॉट बना छावनी...

छावनी इलाके में अब तक करीब 45 मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में छावनी की बात की जाए तो, वो चंद्रघंटा के मकबरा के बाद सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. जहां पर इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कोटा के साजिदेहड़ा देवड़ा की बकरा मंडी और आसपास के इलाके से भी इतने ही मरीज सामने आए थे.

रेंडम सैंपलिंग के जरिए मिल रहे हैं पॉजिटिव...

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम सेंपलिंग लगातार जारी रखी हुई है. रोज अलग-अलग इलाकों में बड़ी संख्या में रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. ऐसे में छावनी में भी अलग-अलग इलाकों में टीमों को तैनात कर लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं. जिनमें पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. साथ ही पॉजिटिव मरीजों को उनके आसपास के लोगों के भी लगातार नमूने लिए जा रहे हैं. जिनसे भी संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं.

कोटा. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मंगलवार को भी यहां छावनी इलाके में कोरोना से संक्रमित 4 लोगों की पुष्टि हुई है. चारों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में संचालित हो रहे कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 390 पहुंच गई है. साथ ही अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश की उम्र 50 साल से ज्यादा है.

कोटा के छावनी इलाके में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव

वहीं, मंगलवार को जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक 16 साल का छात्र भी शामिल है. जो दसवीं की पढ़ाई कर रहा है और अभी उसके कुछ पेपर भी बचे हुए हैं. इसके पिता फर्नीचर निर्माण का कार्य करते हैं और चार-पांच दिनों से अपनी दुकान पर जा रहे थे. इसके अलावा छावनी इलाके की ही 43 और 45 साल की दो गृहिणी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इन महिलाओं में एक के पति दिहाड़ी मजदूरी और दूसरे के पेंटिंग व्यवसाय से जुड़े हैं. हालांकि ये लोग लॉकडाउन के चलते काम पर नहीं जा रहे थे. संभवत ये महिलाएं दूध, सब्जी, किराना या राशन खरीदते समय संक्रमित हुई हैं. वहीं, इलाके का ही एक 26 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पढ़ेंः सरकार के हस्तक्षेप से एन-95 मास्क 47 प्रतिशत सस्ता

हॉटस्पॉट बना छावनी...

छावनी इलाके में अब तक करीब 45 मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में छावनी की बात की जाए तो, वो चंद्रघंटा के मकबरा के बाद सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. जहां पर इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कोटा के साजिदेहड़ा देवड़ा की बकरा मंडी और आसपास के इलाके से भी इतने ही मरीज सामने आए थे.

रेंडम सैंपलिंग के जरिए मिल रहे हैं पॉजिटिव...

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम सेंपलिंग लगातार जारी रखी हुई है. रोज अलग-अलग इलाकों में बड़ी संख्या में रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. ऐसे में छावनी में भी अलग-अलग इलाकों में टीमों को तैनात कर लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं. जिनमें पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. साथ ही पॉजिटिव मरीजों को उनके आसपास के लोगों के भी लगातार नमूने लिए जा रहे हैं. जिनसे भी संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.