कोटा. शहर में शनिवार को उद्योगनगर थाना क्षेत्र में स्थित उम्मेदगंज गांव के तालाब में एक व्यक्ति की लाश दिखाई देने से सनसनी फैल गई. गांव के पास तालाब में प्रवेश कर रही दाईं मुख्य नहर में चार से पांच दिन पुराना और करीब 50 साल की उम्र के व्यक्ति का शव दिखाई दिया. जिसे उद्योगनगर थाना पुलिस ने मौके पर नगर निगम गोताखोरों की टीम बुलाकर बाहर निकाला.
जिसकी देर शाम तक शिनाख्त नहीं हुई. उद्योगनगर थाना पुलिस तालाब के पास नहर में मिले अज्ञात शव की पहचान करने में जुटी हुई है. नगर निगम के वरिष्ठ गोताखोर विष्णु श्रृंगी के मुताबिक उन्हें कोटा पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी, उम्मेदगंज तालाब के पास नहर में शव नजर आ रहा है. मौके पर जाकर गोताखोर टीम ने शव को उम्मेदगंज गांव की पुलिया के पास से नहर से बाहर निकाला.
पढ़ेंः भरतपुरः घर से लापता 17 वर्षीय युवक का जंगल में मिला शव
वहीं शव की तलाशी लेने पर मृतक की पेंट से 1940 रूपए मिले, लेकिन शव की पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला. मृतक के शरीर पर काले रंग की जैकेट और सफेद पेंट मिली. बाद में शव को उद्योगनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जिसे एम्बुलेंस से एमबीएस मुर्दाघर शिफ्ट किया गया. पुलिस शव की पहचान होने पर उसका पोस्टमार्टम करवाएगी. पुलिस अन्य दूसरे पहलुओं पर भी जांच में जुटी हुई है.