कोटा. किसानों और कोटा शहर के बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय कोटा के बाहर प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग के लोग गांवों में आए तो उनको इस बार बांध के मारना ही नहीं है, बिजली का करंट भी देना है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इतना उनके साथ मारपीट करनी है कि उनके हाथ पैर फ्रैक्चर हो जाए और वह 6 महीने तक अस्पताल में ही पड़े रहे. इससे पहले राजावत के नेतृत्व में सीवी गार्डन से जेवीवीएनएल के चीफ इंजीनियर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला गया.
पढ़ें- प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूर्व मंत्री गुरजंट बराड़
इस मार्च में हजारों की संख्या में किसान और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे. यह लोग किसानों की वीसीआर नहीं भरने, जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में उपलब्ध कराने, रात की जगह कृषि कनेक्शनों को दिन में सप्लाई देने और बाढ़ के चलते हाड़ौती में फसल तबाह हुई है. ऐसे में किसानों के बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे थे.
पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
प्रदर्शन के चलते सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी JVVNL के चीफ इंजीनियर ऑफिस के बाहर तैनात किए गए थे. इनका नेतृत्व खुद पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ कर रहे थे. साथ ही नयापुरा सीआई संजय कुमार रॉयल और भीमगंजमंडी थाना अधिकारी हर्षराज सिंह खरेड़ा भी मौजूद थे.
प्रदर्शनकारी राजावत के आह्वान पर बिजली विभाग के ऑफिस में घुसने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की गई. हालांकि, पुलिस ने इन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. प्रदर्शनकारी अधिकारियों को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे. इस धक्का-मुक्की में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल थी, जो ऑफिस के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी.
पढ़ें- व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला: सांसद मीणा ने CM गहलोत से की मुलाकात, मंत्री डोटासरा का Audio viral
सबसे बड़ा पदाधिकारी मैं हूं- राजावत
प्रदर्शन के दौरान भाजपा पदाधिकारियों के शामिल नहीं होने के सवाल पर राजावत ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि मैं भाजपा का सबसे बड़ा पदाधिकारी हूं. 40 साल से भाजपा के लिए कोटा में काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें तीन बार विधायक भी बनाया है. इस दौरान 15 साल तक जनता ने उनकी सेवा की है. वे जनता के मुद्दे को इस तरह से उठाते रहेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी व्यक्तिगत कारणों से शामिल नहीं हुए हैं.
KEDL के अधिकारियों को भी मारेंगे
पूर्व विधायक राजावत ने कहा कि गांव में तो सरकार लूट रही है और शहरों में ठेकेदार लूट रहा है. गांव और शहर की जनता पूरी तरह से परेशान है. ऐसे में शहर में तो KEDL के अधिकारियों को मारेंगे. वहीं, गांव में इंजीनियरों की पिटाई की जाएगी.