ETV Bharat / city

कोटा: दशा माता के पूजन के बाद पार्क में लगी आग, घास जलकर राख - घास जलकर राख

कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में दशा माता के पूजन के बाद पार्क में आग लग गई. इससे पार्क में लगी सुखी घास में आग पकड़ ली. वहीं इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. इस पर एक दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Kota news, worship of Dasha Mata in Kota
दशा माता के पूजन के बाद पार्क में लगी आग
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:16 PM IST

कोटा. प्रदेश भर में आज महिलाएं दशा माता का पूजन कर परिवार की लंबी आयु और सुख शांति की कामना कर रही है. वहीं कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में नांता स्थित पारसनाथ बिल्डिंग के पास एक पार्क में महिलाओं द्वारा पूजन के समय दीपक जलाएं गए, जिस पर हवाएं तेज होने से दीपक की लौ ने पार्क में लग रही सुखी घास ने आग पकड़ ली और जलती हुई पूरे पार्क में फैल गई.

हवा तेज होने से आग विकराल होती चली गई, जिस पर वहां ड्यूटी दे रहे हेड कांस्टेबल राधेस्याम सांखला ने तुरन्त अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना पर एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है. कुन्हाड़ी थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम सांखला ने बताया कि आज दशा माता का पूजन हो रहा था. महिलाएं पूजन कर कहानी कह रही थी और आरती कर वहां से जा चुकी थी.

यह भी पढ़ें- कई अधिकारी और कर्मचारी हैं सलाखों के पीछे, अब बैंक प्रबंधक और कैशियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

हवा तेज होने से दीपकों की लौ तेज हो गई और आस पास लगी सुखी घास ने आग पकड़ ली और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे पार्क में लगे हरे पेड़-पौधे भी चपेट में आ गए. हलांकि आग से कोई नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है. दमकल कर्मियों और हेड कांस्टेबल ने करीब आधे घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कोटा. प्रदेश भर में आज महिलाएं दशा माता का पूजन कर परिवार की लंबी आयु और सुख शांति की कामना कर रही है. वहीं कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में नांता स्थित पारसनाथ बिल्डिंग के पास एक पार्क में महिलाओं द्वारा पूजन के समय दीपक जलाएं गए, जिस पर हवाएं तेज होने से दीपक की लौ ने पार्क में लग रही सुखी घास ने आग पकड़ ली और जलती हुई पूरे पार्क में फैल गई.

हवा तेज होने से आग विकराल होती चली गई, जिस पर वहां ड्यूटी दे रहे हेड कांस्टेबल राधेस्याम सांखला ने तुरन्त अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना पर एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है. कुन्हाड़ी थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम सांखला ने बताया कि आज दशा माता का पूजन हो रहा था. महिलाएं पूजन कर कहानी कह रही थी और आरती कर वहां से जा चुकी थी.

यह भी पढ़ें- कई अधिकारी और कर्मचारी हैं सलाखों के पीछे, अब बैंक प्रबंधक और कैशियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

हवा तेज होने से दीपकों की लौ तेज हो गई और आस पास लगी सुखी घास ने आग पकड़ ली और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे पार्क में लगे हरे पेड़-पौधे भी चपेट में आ गए. हलांकि आग से कोई नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है. दमकल कर्मियों और हेड कांस्टेबल ने करीब आधे घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.