कोटा. गर्मी बढ़ने से आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. बीती रात इंडस्ट्रीज एरिया के बारदाना गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. सूचना मिलने पर जल्द ही नगर निगम फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
रानपुर स्थित बारदाना इंडस्ट्रीज में आग लग गई थी, जिसकी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड का फायरकर्मी वीर बहादुर आग बुझाते समय गिर गया. जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. जिसे तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद घर भेज दिया.
पढ़ें- विधायक सुदर्शन सिंह ने कहा- मैं विधायक कोष का पूरा पैसा खर्च करने को तैयार हूं
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने एक फायरमैन के घायल होने के बाद भी अपना कार्य नहीं रोका. 4 दमकलों की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण बिजली के सॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. वहीं फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है.