कोटा. जिले के रेलवे स्टेशन के नजदीक एक वर्कशाप के पास अचानक चलती ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की रोड पर जाम लग गया. घटना की सूचना दमकल को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचक दमकल के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया. वहीं ड्राइवर ने समय रहते नीचे कूद गया.
अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे गोदाम के पास चलते खाली ट्रक में डीजल टैंक नीचे गिर जाने से भीषण आग लगी. आग की सूचना पर सब्जी मंडी फायर स्टेशन से तुरंत एक दमकल को भेजकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना काल में खड़ी हुई बेरोजगारों की फौज, युवाओं ने अपनाया आंदोलन का 'ऑनलाइन' जरिया
आग इतनी भीषण थी की ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. गनीमत रही कि ड्राइवर समय पर कूद गया. जिससे उसकी जान बच गई. इस हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. जान-मान का नुकसान होने से भी बच गया. लॉकडाउन की वजह से सड़क पर ज्यादा आवाजाही भी नहीं थे. ऐसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन ट्रक जलकर खाक हो गया है.