कोटा. रेलवे एक तरफ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की बात हर बार करता है, लेकिन कई स्टेशन ऐसे हैं. जहां पर पीने के पानी की सुविधा भी रेलवे मुहैया ठीक से नहीं करवा पा रहा है. इसका ही एक उदाहरण वायरल हुए वीडियो में सामने आया है. यह वायरल हुआ वीडियो कोटा रेल मंडल के ही गरोठ रेलवे स्टेशन का है. जहां पर शौचालय से ही पीने के पानी की टंकियों में पानी भरा जा रहा था. रेलवे ने माना है कि वायरल वीडियो 1 मार्च का है. मामले में रेलवे ने कार्रवाई करते हुए स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है और प्राइवेट सफाईकर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.
पढ़ें: DLB ने प्रदेश में निगम, परिषद और नगर पालिका के गठन के लिए मापदंडों को किया तय
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोटा मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह भी कोटा दौरे पर आए हुए हैं. इसके चलते अधिकारियों ने आनन-फानन में ही इस वीडियो की जांच की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि शौचालय में लगे हुए नल से ही एक पाइप सीधा जोड़ा गया है, जो कि पीने की पानी की टंकियों तक जा रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर से वायरल किया.
साथ ही ट्विटर के जरिए भी इसे फैला दिया है. वीडियो में स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में बने शौचालय के नल में पाइप लगाया हुआ है, जो कई मीटर लंबे इस पाइप से प्लेटफार्म पर ही यात्रियों के पीने की पानी की टंकी में पानी भरा जा रहा था. इस पूरे प्रकरण पर पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने भी इस संबंध में जानकारी स्थानीय अधिकारियों से ली है, साथ ही पूरी जांच करवाई जा रही है.