कोटा. शहर के अनंतपुरा इलाके में एक पिता की ओर से अपनी ही बेटी को बेचने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पिता की ओर से बेटी को 8 लाख रुपए में बारां जिले के छिपाबड़ोद में बेच दिया गया, जहां पर बेटी के साथ मारपीट की जाती थी, साथ ही उसके साथ जबरन संबंध बनाए जाते थे. वहीं, पिता ने जिस व्यक्ति के हाथ में बेटी को बेचा है, वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट भी करता था. फिलहाल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि रश्मि (बदला नाम, पीड़ित) अपनी मां के साथ नाना के यहां पर रहती थी, जहां पर उसके पिता, दादा और चाचा पहुंचे और उन्होंने मंदिर में धोक लगाने के बहाने उसे लेकर आए और सांगोद एरिया के किसी मंदिर पर धूप भी लगवाई और इसके बाद उसे बारां एरिया के छिपाबड़ोद में बेच दिया. इस मामले में पुलिस ने दादा, पिता और चाचा के साथ-साथ और जहां बेचा था वहां भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें पोक्सो सहित अन्य कई धाराएं भी शामिल की है.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में कहां होगी सचिन पायलट की जगह?
भाई से बात पर हुआ मामले का खुलासा
दरअसल, आरोपी पिता ने अपनी पत्नी को यह कह दिया कि उसने बेटी रश्मि (बदला हुआ नाम) को बुआ के यहां पर भेजा है. ऐसे में मां ने भी रश्मि की चिंता नहीं की. हालांकि, जब एक दिन रश्मि अपने दादा से बात कर रही थी, इसी दौरान छोटे भाई से भी रश्मि से बात की. इस दौरान रश्मि ने अपने साथ हुई पूरी घटना को बताया, साथ ही यह भी कहा कि उसके साथ मारपीट की जाती है और जबरन संबंध बनाए जाते हैं. छोटे भाई ने ही मां को पूरी बात बताइ और उसके बाद में ही मुकदमा दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू की.
यह भी पढ़ेंः सलमान खान के लिए आज का दिन काफी अहम, दो अपीलों पर आज होंगे आदेश
एसपी को को परिवाद देने के बाद मामला दर्ज
पीड़ित मां इस मामले को लेकर अनंतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाने भी पहुंची, लेकिन वहां पर उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसके बाद शहर पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद दिया, जिस पर पुलिस ने 8 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया है और उसके बाद ही नाबालिक बच्ची को बारां जिले के छिपाबड़ोद से दस्तयाब किया. इसके बाद ही बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे निजी शेल्टर होम में पनाह दी गई है.