कोटा. कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. कोटा पुलिस सख्ती से लॉकडाउन की पालना करवाने के साथ ही सामाजिक सरोकार के कई कार्य भी लगातार कर रही है. जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में भी पुलिस के जवान पीछे नहीं हैं. इन सबके बीच कोटा शहर पुलिस ने एक बार फिर लोगों का दिल जीतने वाला काम किया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील और कोटा पुलिस के कुछ जवानों ने 1 साल की बच्ची के जन्मदिन को अलग अंदाज में मनाया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील कोचिंग के छात्रों को उनके गृह राज्यों वापस भेजने की जिम्मेदारी के साथ अन्य कई काम एक साथ कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकाला और आकाशवाणी कॉलोनी में रहने वाली 1 साल की धनिका के घर बर्थडे विश करने पहुंचे.
पढ़ें- कोटा से 956 बच्चों को लेकर धनबाद के लिए रवाना हुई प्रवासी स्पेशल ट्रेन
एडिशनल एसपी मील के अनुसार कोटा शहर पुलिस की तरफ से बच्ची के घर पर केक पहुंचाया गया है. उनके परिजन चाहते थे कि बेटी के पहले जन्मदिन पर बड़ा फंक्शन करें, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह संभव नहीं हो पाया. बच्चे के पिता अरुण सिंह बेटी का जन्मदिन नहीं मना पाने का मलाल रखे बैठे थे. एक-दो दिन पहले फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने इसका जिक्र भी किया. ऐसे में परिजनों को बधाई देने के लिए पुलिस की ओर से केक पहुंचाया गया है.
बच्चे के पिता अरुण सिंह का कहना है कि बच्ची का जन्मदिन था और पहला जन्मदिन मनाने की काफी दिनों से इच्छा थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पा रहा था. यहां तक कि हम केक का भी इंतजाम नहीं कर पा रहे थे. अब कोटा पुलिस ने यह केक पहुंचाया है, तो हमें खुशी है.